Sunny Deol Birthday Special: 90 के दशक के बॉलीवुड के दिग्गज और बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) पिछले दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में रहे थे। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 523.79 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। जहां यह ‘गदर’ मचा रही है। वहीं, आज सनी देओल अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म 19 अक्टूबर, 1957 को साहनेवाल में हुआ था।
एक्टर ने 65 साल के अपने लंबे करियर में 60 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ सफल रहीं तो कुछ फिल्मों को असफलताओं का चेहरा भी देखना पड़ा। सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं। उनका असली नाम अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) है। सनी शुरुआत से ही अपने पिता धर्मेंद्र की तरह एक्टर बनना चाहते थे। एक्टिंग को लेकर काफी पैशनेट रहने वाले सनी ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी की थी।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Dunki का ‘World Cup 2023’ से क्या है कनेक्शन? टीजर से जुड़ा अपडेट भी आया सामने
को-स्टार संग Sunny Deol के खराब रिश्ते
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत हिट फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था। इसी फिल्म से एक्टर को एक्शन हीरो के नाम से जाना जाने लगा। अपने शांत स्वभाव को लेकर पहचाने जाने वाले सनी के अपने को-स्टार संग व्यवहार काफी खराब होने लगे थे, जिनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) का नाम शामिल है। बताया जाता है कि इन दोनों के साथ सनी का ऐसा मनमुटाव हुआ कि उन्होंने एक दूसरे के साथ काम करने से ही मना कर दिया था। सनी देओल और SRK ने एक साथ यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच खटास पनपनी शुरू हुई जो कई सालों तक जारी रही।
अनिल कपूर और सनी दरेओल की लड़ाई
ऐसा ही एक किस्सा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सनी देओल का भी है। दरअसल, दोनों साल 1986 में आई फिल्म ‘राम अवतार’ में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के एक सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था, लेकिन उन्होंने अनिल का गला इतनी जोर से दबाया कि वह डर गए थे, जिसके बाद अनिल ने काफी हंगामा मचाया था और उनका कहना था कि सनी ने ऐसा जानबूझकर किया है, जिसके बाद दोनों किसी और फिल्म में साथ नजर नहीं आए। इतना ही नहीं, को-स्टार्स के साथ झड़प के बाद उनकी छवि एंग्री यंग मैन की बन गई थी।
पत्नी को लेकर भी है Sunny का दिलचस्प किस्सा
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। सनी और पूजा की शादी साल 1984 में हुई थी। दोनों की शादी सनी के फिल्मी करियर के शुरू होने से पहले ही हो गई थी, लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र चाहते थे कि सनी की पहली फिल्म ‘बेताब’ की रिलीज से पहले उनकी शादी की खबर बाहर नहीं आनी चाहिए। इसलिए एक्टर ने अपनी पत्नी को लंदन भेज दिया था, जिससे वो छुप-छुपकर मिलने जाया करते थे।