Sunjay Kapur Property Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी 30 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर परिवारवालों में विवाद छिड़ा हुआ है. अब इस मामले में एक नया ही मोड़ आ गया है और दावा किया गया है कि संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की वसीयत नकली है.
करिश्मा के बच्चों का दावा
दरअसल, आज 14 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी. इस केस को करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा दायर किया गया है. केस के अनुसार करिश्मा कपूर के बच्चे अपने दिवंगत पिता और बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहे हैं. कथित तौर पर करिश्मा के बच्चों का ये भी आरोप है कि उनकी वसीयत नकली है.
क्या बोले वकील?
आज मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की. इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से कहा कि जो भाषा और खंड इस वसीयत में लिखे गए हैं, वो संजय कपूर ने लिखे हैं, ऐसा नही लग रहा. इस दौरान उन्होंने एक खंड के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मेरे सभी वारिसों’ का जिक्र है, लेकिन इसमें संजय की मां के बारे में कुछ नहीं है, जिनके लिए पहले से ही हमेशा प्रावधान था.
वसीयत को बताया जालसाजी का सबूत
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा कि इस वसीयत में वसीयतकर्ता को स्त्रीलिंग बताया गया है, जैसे ‘वह’ और ‘उसकी’ जैसे शब्दों को यूज किया गया है. करिश्मा के बच्चों के वकील ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताया और कहा कि संजय कपूर ने ‘महिला के रूप में हस्ताक्षर’ किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संजय कपूर ने ये वसीयत लिखी है, ऐसा नहीं लग रहा. साथ ही उन्होंने इसे जालसाजी का सबूत बताया.
जून 2025 में हुआ था संजय कपूर का निधन
वकील ने आगे कहा कि इस बात का कोई भी सबूत नहीं है कि ये वसीयत संजय ने ही लिखी है. साथ ही वकील ने ये भी कहा कि इस वसीयत में प्रामाणिकता की कमी है. वकील ने आगे कहा कि प्रतिवादी और गवाहों से ये साफ नहीं होता है कि ये वसीयत किसने बनाई है? गौरतलब है कि 2025 जून में संजय कपूर का निधन हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनके परिवार में उनकी 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर जंग छिड़ गई थी.
यह भी पढ़ें- ‘राज कुंद्रा की कंपनी से मेरा कोई लेना-देना नहीं…’, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में Shilpa Shetty को HC से बड़ा झटका