Agastya Nanda Suhana Khan Dating Rumors: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही फिल्म निर्माता-निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज़’ (The Archies) से अपना डेब्यू करने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म से कई स्टार किड्स अपना डेब्यू केरने वाले हैं, जिनमें अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), खुशी कपूर (Kushi Kapoor), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), युवराज मेंडा (Yuvraj Menda) और वेदांग रैना (Vedang Raina) शामिल हैं।
इसी बीच बी-टाउन के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की। इस पार्टी में ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स भी नजर आए। इसी बीच सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी साथ नजर आए, जिसके बाद अब दोनों के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
क्या अगस्त्य को डेट कर रहीं सुहाना?
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से बी-टाउन स्टार्स के कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का भी है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग (Agastya Nanda Suhana Khan Dating Rumors) की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। वायरल वीडियो में अगस्त्य को मनीष मल्होत्रा की पार्टी के बाद सुहाना खान के साथ स्पोर्ट किया गया। इस दौरान सुहाना ग्लैमरस ब्लाउज के साथ खूबसूरत लाल रंग का लहंगा कैरी किए नजर आईं।
यह भी पढे़ें: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में सितारे जमीं पर, सारा और सिड-कियारा ने लूट ली लाइमलाइट
दोनों की डेटिंग के दावे
इस साल की शुरुआत में ये दावा किया गया था कि अगस्त्य और सुहाना डेट कर रहे हैं और दोनों के रिश्तों को अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन की भी मंजूरी मिल चुकी है। इतना ही नहीं, ‘द आर्चीज’ प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी एक मीडिया साइट से बात करते हुए बताया, ‘दोनों सेट पर एक साथ काफी समय बिताया करते थे और अपने रिश्तों को छिपाने की कोशिश भी नहीं करते थे’। वहीं, ‘द आर्चीज’ की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो ये फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को Netflix पर रिलीज होने वाली है।