---विज्ञापन---

बिना शादी किए पिता बने Louis Smith, डांसिंग शो भी जीत चुका ओलंपिक मैडलिस्ट

Strictly winner Announces Birth Of Second Child: ओलंपिक चैंपियन और 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' के विनर लुई स्मिथ और उनकी गर्लफ्रेंड माता-पिता बन गए हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 18, 2024 12:08
Share :
Strictly winner Announces Birth Of Second Child
Strictly winner Announces Birth Of Second Child

Strictly winner Announces Birth Of Second Child: ओलंपिक चैंपियन और ‘स्ट्रिक्टली कम डांसिंग’ के विजेता लुईस स्मिथ ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की गुड न्यूज शेयर की है। 35 साल के लुईस ने अपनी गर्लफ्रेंड चार्ली ब्रूस के साथ इंस्टाग्राम पर इस खास मूमेंट को शेयर किया। चार्ली एक ब्रिटिश जैज डांसर हैं और दोनों का रिश्ता नवंबर 2017 में शुरू हुआ था। चलिए आपको बताते हैं इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लुई ने क्या लिखा है।

लुईस दूसरी बार बने पिता

लुईस और चार्ली की पहली संतान मार्ले वैलेन्टिना फरवरी 2021 में पैदा हुई थी और अब इस जोड़ी ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। लुईस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम ‘रेमी’ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने चार्ली की तारीफ करते हुए लिखा, ‘रेमी मुनरो स्मिथ। ये एक रोमांचक सफर रहा है, लेकिन ये कहते हुए खुशी हो रही है कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। चार्ली तुमने जो कुछ भी किया वो अविश्वसनीय है, तुम्हें इस पर गर्व होना चाहिए। ये एक और अनुभव है जो हमें और ज्यादा बदलता है।’

---विज्ञापन---

साल की शुरुआत में की थी अनाउंसमेंट

इस जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में अपनी गर्भावस्था की अनाउंसमेंट की थी। लुईस ने एक अल्ट्रासाउंड का फोटो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है। जबकि चार्ली ने भी इस खुशखबरी को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया था, जिसमें अल्ट्रासाउंड फोटो के साथ नीले और गुलाबी रंग के ट्रीट्स का अरेंजमेंट था। चार्ली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सबसे अच्छा जन्मदिन गिफ्ट जो मैं मांग सकती थी, जन्म 5.12.24।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Louis Smith MBE (@louissmith1989)

लुईस के पोस्ट पर फैंस के कमैंट्स

लुईस के इस पोस्ट पर उनके फैंस की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, जिसमें उनके करीबी दोस्त और ‘जेएलएस’ के सदस्य एस्टन मैरीगोल्ड ने उन्हें बधाई दी। साथ ही पूर्व ‘स्ट्रिक्टली’ डांसर इयान वेट ने भी लिखा, ‘बधाई हो तुम दोनों को, बहुत प्यारे लोग।’

लुईस ने दो डांसिंग शोज भी जीते

लुईस की पॉपुलेरिटी सिर्फ ओलंपिक पदकों तक सीमित नहीं है। उन्होंने ‘स्ट्रिक्टली कम डांसिंग’ भी साल 2012 में जीता था, जिसमें उनके डांस पार्टनर फ्लेविया ककासे के साथ उन्होंने शो में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद लुईस ने ‘द मास्क्ड डांसर’ में भी जीत हासिल की थी, जहां वो ‘कारवॉश’ के नाम से पहचाने गए। उन्होंने इस शो में कई बड़े सितारों को मात दी, जिनमें ईस्टएंडर्स की अभिनेत्री टैमजिन औथवेट और ‘टेक थैट’ के गायक हावर्ड डोनाल्ड जैसे लोग शामिल थे।

लुईस का ओलंपिक सफर भी शानदार

लुईस की ओलंपिक यात्रा भी बहुत सफल रही है। उन्होंने 2008, 2012, और 2016 ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक जीते। इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में बीबीसी 5 लाइव रेडियो चैनल पर जिम्नास्टिक्स की कमेंट्री भी की। लुईस के लिए पिता बनना एक अद्भुत अनुभव है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि ये हमेशा आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद अब इस मशहूर एक्टर को हुआ कैंसर, पोस्ट से किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 18, 2024 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें