Arbaaz Khan and Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान किसी भी वक्त पापा बन सकते हैं. खान परिवार में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. अरबाज खान की बेगम शूरा खान को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. शूरा खान, मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. फैंस को भी खान परिवार से आने वाली खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार है. ये अरबाज और शूरा खान का पहला बच्चा है.
इंटरनेट पर वीडियो हो रहे वायरल
सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि शूरा खान अस्पताल में एडमिट हैं और किसी भी वक्त खुशखबरी मिल सकती है. सामने आए वीडियो को देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल, आज 4 अक्टूबर शनिवार को टाउन में कपल को हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया.
अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा
जैसे ही कैमरों की नजरें दोनों पर पड़ी तो कपल की कार को कैप्चर कर लिया. बस फिर क्या था पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि कपल जल्दी ही खुशखबरी सुनाने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी मिल रही है कि हिंदुजा अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिर्फ फैमिली के लोग ही वहां पर आ-जा सकते हैं और किसी को जाने की परमिशन नहीं है.
2023 में की थी शादी
गौरतलब है कि साल 2023 में कपल ने एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी. दोनों की शादी में सिर्फ दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. कपल की शादी की फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी और इनकी खूब चर्चा भी हुई थी. बता दें कि शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. कुछ ही दिनों पहले शूरा खान का बेबी सॉवर था, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. शूरा खान के बेबी सॉवर में अरबाज और शूरा ने येलो कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें दोनों ही कमाल के लग रहे थे. इस खास मौके पर सलमान खान भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Abhishek और Amaal के बीच हुई जमकर हाथापाई, Bigg Boss 19 में नया तमाशा, क्या होगा नतीजा?