श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी पहचान बनाई है. अपने लुक्स और एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाने वालीं श्रीदेवी डांसिंग में भी माहिर थीं. आज भी उनका ‘हवा-हवाई’ गाना हर किसी का फेवरेट है. पार्टी हो या शादी आज भी श्रीदेवी के गानों की धूम देखने को मिलती है. आज हम आपको श्रीदेवी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आधी-अधूरी थी और इसके बाद भी उस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था. बिना क्लाइमेक्स के रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपने से छोटे एक्टर संग रोमांस किया था. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं.
कब रिलीज हुई थी फिल्म?
श्रीदेवी की जो फिल्म बिना क्लाइमेक्स के ही रिलीज हो गई थी उसका नाम ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ था. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने रोमांस किया था. अपने से छोटे एक्टर संग रोमांस करने के बाद श्रीदेवी काफी चर्चाओं में भी आई थी. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक ही फिल्म में काम किया है और वो भी आधी-अधूरी थी. ये फिल्म 10 साल तक अटकी रही थी और बाद में मेकर्स ने इसे बिना क्लाइमेक्स शूट किए रिलीज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: किसने खरीदी थी बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी की रिंग? प्रोड्यूसर ने खुद कर दिया खुलासा

साउथ का थी रीमेक
पंकज पराशर के डायरेक्शन में बनी ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘मोंडी मोगुडु पेंकी पेलम’ का रीमेक थी. फिल्म में पहली और आखिरी बार अक्षय कुमार और श्रीदेवी को स्क्रीन पर साथ देखा गया था. इसमें अक्षय कुमार ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था और श्रीदेवी एक भोली-भाली महिला दुर्गा के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म को सिनेमाघरों में उस दौरान रिलीज किया गया था जब श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक लिया था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को चोट भी लग गई थी जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज में देरी भी हुई थी.
यह भी पढ़ें: Sridevi के फ्यूनरल पर नम हुई थी हर आंख, महंगी ज्वेलरी में हुआ था अंतिम संस्कार
फिल्म में कौन-कौन?
अक्षय कुमार ने कॉफी विद करण में बताया था कि इस मूवी के लास्ट सीन में हीरो-हीरोइन एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहते हैं और स्क्रीन पर लिखा दिखता है, फिर उन्होंने बदला लिया’. इस तरीके से फिल्म का ‘द एंड’ किया गया था. बॉलीवुड की ये पहली फिल्म थी जो बिना क्लाइमेक्स के रिलीज हुई थी. बता दें अक्षय कुमार और श्रीदेवी के साथ-साथ इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी नजर आए थे.


 
 










