Squid Game: The Challenge Teaser Out: साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर एक कोरियन वेब सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लोगों ने बेहद पसंद किया था और इस पर खूब प्यार लुटाया था। सीरीज के पहले सीनम को सुपरहिट देख मेकर्स ने इसके नए सीजन का एलान कर दिया है, जिससे दर्शक बेहद खुश है।
कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब इस सीरीज के अगले सीजन का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 65 मजदूरों की जान ले सकता था वह ‘कोयला खदान हादसा’, यही है Akshay Kumar का ‘मिशन रानीगंज’
Squid Game: The Challenge Teaser रिलीज
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज के टीजर को रिलीज किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि इस बार ये रियलिटी शो स्क्विड गेम की तर्ज पर ही बनाया गया है। इस रियलिटी शो में 456 लोग भाग ले सकेंगे। साथ ही जीतने वाले को 4.56 मिलियन डॉलर (करीबन 38 करोड़) की इनामी राशि भी दी जाएगी।
एकदम रियल जैसा है
अगर इस सीरीज के टीजर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि यह एकदम रियल जैसा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जैसा ओरिजिनल शो में दिखाया गया था यह एकदम वैसा ही है और इसे देखकर कई दर्शक हैरना भी है।
इस दिन से शुरू होगी स्ट्रीमिंग
सीरीज का टीजर सामने आने के बाद फैंस में इसके स्ट्रीम होने को लेकर भी एक्साइटमेंट है। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इसके साथ ही इसकी स्ट्रीम डेट भी अनाउंस की है। इस रियलिटी शो की स्ट्रीमिंग 22 नवंबर ने नेटफ्लिक्स पर होगी, जिसका दर्शको को बेसब्री से इंतजार है।
इस बार शो में हो सकते हैं नए प्लेयर्स
बता दें कि कुछ टाइम पहले मेकर्स ने सीरीज के दूसरे पार्ट के बारे में बताया था। साथ ही जानकारी दी थी कि इसके दूसरे सीजन में कुछ नए प्लेयर्स को जोड़ा जाएगा। पुराने प्लेयर्स को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो शो का हिस्सा होंगे या नहीं।