Akriti Negi Jashwanth Bopanna Breakup: वैलेंटाइन मंथ शुरू हो चुका है। अब वैसे तो लोगों को अपने आस-पास कपल्स और रोमांस ही देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज भी रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में लोगों की नजरें अपने-अपने पसंदीदा कपल्स पर बनी रहेंगी। इंटरनेट पर पिछले कुछ समय से ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कपल आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना छाए हुए हैं। इन दोनों को सोशल मीडिया पर पावर कपल तक कहा जाता है। फैंस इन दोनों को साथ देखकर खुद के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं।
जसवंत ने आकृति संग कन्फर्म किया ब्रेकअप
हालांकि, अब आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना के फैंस को जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल, अब जो खबर सामने आई है उसके बाद इन दोनों के फैंस के दिल टूट जाएंगे। वैलेंटाइन से पहले ही आकृति और जसवंत का ब्रेकअप हो गया है। ये सिर्फ रूमर्स नहीं हैं, बल्कि इनके अलग होने की खबर कन्फर्म हो गई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जसवंत बोपन्ना ने खुद आकृति संग अपने ब्रेकअप पर मुहर लगाई है। जसवंत ने इस रिश्ते के खत्म होने का कारण भी रिवील कर दिया है।
जसवंत ने आकृति क्यों हुए अलग?
उनका कहना है कि दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है और अभी भी दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। जसवंत बोपन्ना ने ब्रेकअप का कारण देते हुए कहा, ‘हमने अलग होने का फैसला किया क्योंकि समय के साथ मुझे लगा कि हमारे रिलेशनशिप में बैलेंस शिफ्ट हो रहा है। मुझे महसूस हुआ कि एक रिश्ता तब चलता है, जब दोनों लोग उसमें बराबर इन्वेस्ट करते हैं और कहीं न कहीं, वो कनेक्शन पहले जैसा महसूस नहीं हो रहा था। ये एक मुश्किल फैसला था, लेकिन हमने इसे रिस्पेक्ट और अंडरस्टैंडिंग के साथ लिया, जिसकी जरूरत थी।’
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की आवाज में क्यों सुनाई दिया दर्द? वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल
ब्रेकअप के बाद कैसा है आकृति और जसवंत का रिश्ता?
जसवंत बोपन्ना ने आगे कहा, ‘ये होना ही था। मैं किसी को ब्लेम नहीं करता या मेरे मन में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं, भले ही कुछ कन्फ्यूजन हो, मुझे पता है कि क्लैरिटी मिलने में समय लगता है। आगे बढ़ते हुए, मैं बस हम दोनों के लिए स्पेस और रिस्पेक्ट चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, व्यक्तिगत तौर पर हमें सपोर्ट किया जाएगा।’ आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों के बीच कुछ तो ठीक नहीं चल रहा। अब फैंस को सच पता चल गया है।