---विज्ञापन---

मुफ्त में बनना चाहते हैं IAS? इस एक्टर ने उठाया फ्री कोचिंग दिलवाने का जिम्मा

Actor Offers Free IAS Coaching: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ने सभी लोगों का IAS बनना का सपना पूरा करने का जिम्मा उठा लिया है। एक्टर अब फ्री IAS कोचिंग मुहैया करवाने की बात कर रहे हैं। देश के करीब 7000 युवा उनकी इस योजना से जुड़ भी गए हैं। एक्टर का दावा है कि पैसों की कमी की वजह से किसी के भी सपने अधूरे नहीं रहेंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 11, 2024 14:43
Share :
Actor Offers Free IAS Coaching
'पैसों की कमी के कारण आपके सपने नहीं रहेंगे अधूरे', मुफ्त में IAS की कोचिंग का मशहूर एक्टर ने किया इंतजाम

Actor Offers Free IAS Coaching: बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर ने अब देश के लिए ऐसा काम किया है कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि आने वाले समय में भी उनका योगदान लोगों को याद रहेगा। ये एक्टर यूं तो पर्दे पर विलेन का किरदार निभाता है लेकिन दिल से ये एक रियल हीरो है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि पूरा देश इस एक्टर के गुणगान गाते हुए यही कह रहा है। हर जरूरतमंद की मदद करने का जिम्मा उठाने के बाद अब इस एक्टर ने अपने सिर पर एक और बड़ी जिम्मेदारी उठा ली है। अब देश में जो भी IAS बनाना चाहता है एक्टर उस हर शख्स की मदद के लिए आगे आ गए हैं।

सोनू सूद ने ली देश को बेहतरीन IAS, IPS देने की जिम्मेदारी

सबसे पहले तो आपको बता दें ये जिम्मा उठाने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि सोनू सूद (Sonu Sood) हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वो उन लोगों के लिए इंतजाम कर रहे हैं जो IAS बनना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि वो IAS की तैयारी का सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। पिछले 3 साल से ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ ‘Sambhavam’ IAS कोचिंग की फ्री योजना चला रहा है। इसमें अब तक 7000 से ज्यादा युवाओं को IAS की फ्री तैयारी में मदद दी गई है। इसमें एक से बढ़कर नेशनल लेवल के टीचर्स कॉचिंग देते हैं।

फ्री में दिलवा रहे कोचिंग

इतना ही नहीं ‘Sambhavam’ से जुड़े 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। ये सभी IAS, IPS और INS बनकर देश और समाज की सेवा की है और ये सभी इस योजना से बेहद खुश हैं। सोनू सूद ने ये भी रिवील किया कि उनका मकसद सिर्फ IAS बनाना नहीं बल्कि उनके अंदर देश के लिए संवेदना जगाना भी है। इसके लिए वो स्टूडेंट्स को स्पेशल पर्सनालिटी डेवलपमेंट की वर्कशॉप करवाते हैं। एक्टर ने इस बात का भी भरोसा दिलवाया है कि जो भी युवा IAS, IPS बनने का इरादा रखता है वो उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें: ईद पर बेच दी Urfi Javed ने सारी शर्म, ऐसे कपड़े पहने आपको भी आएगी हया

किसी के सपने नहीं रहेंगे अधूरे

एक्टर ने कहा है कि पैसों की कमी के कारण आपके सपने अधूरे नहीं रहेंगे और आपको फ्री कोचिंग वो दिलवाएंगे। साथ ही उन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है वो भी बताया है। अब उनकी इस अनाउंसमेंट के बाद एक्टर के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इसमें सभी लोग मदद मांगने के लिए सोनू सूद के पास पहुंच गए हैं। एक्टर किस तरह से सब मैनेज कर रहे हैं और इन लोगों को सहारा देकर उनके सपने पूरे कर रहे हैं ये देखकर देश उन पर गर्व महसूस कर रहा है।

First published on: Apr 11, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें