---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पहले भाई की बर्थडे पार्टी से गायब, अब Neha Kakkar संग रिश्ता तोड़ने की बात! Sonu Kakkar ने ऐसा क्यों किया?

बॉलीवुड में नया भूचाल आ गया है। सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कही है। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 12, 2025 20:47
Sonu Kakkar Skipped Tony Kakkar Birthday Party
Sonu Kakkar Skipped Tony Kakkar Birthday Party

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित कक्कड़ परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसा कयास अब और भी मजबूत हो गया है। हाल ही में 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया, लेकिन इस खुशी के मौके पर उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ की गैरमौजूदगी हर किसी की नजर में चुभ गई।

इस पार्टी में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे – माता-पिता, छोटी बहन नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह लेकिन सोनू और उनके पति नीरज शर्मा कहीं नजर नहीं आए। अभी ये कयास सोशल मीडिया पर चल ही रहे थे कि सोनू कक्कड़ ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने भाई-बहन से रिश्ता खत्म करने की बात कह डाली है, हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

क्या टूट चुका है कक्कड़ भाई-बहनों का रिश्ता?

सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब वो टोनी और नेहा की बहन नहीं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि ये फैसला उन्होंने गहरे भावनात्मक दर्द के चलते लिया है। इस बयान के बाद न केवल उनके फैंस, बल्कि इंडस्ट्री के कई लोग भी सकते में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा भी दिया।

Sonu Kakkar39s X post

---विज्ञापन---

जन्मदिन की पार्टी में भी बढ़ी दूरी

टोनी कक्कड़ का बर्थडे पार्टी वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। वीडियो में नेहा कक्कड़ को अपने पति के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘बेस्ट नाइट’ का जिक्र भी किया। लेकिन न तो सोनू कहीं नजर आईं और न ही उन्होंने टोनी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की कोई बधाई दी।

पहले भी साथ में किया है काम

कभी ये तीनों भाई-बहन साथ में स्टेज शेयर करते थे और म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मजबूत तिकड़ी माने जाते थे। ‘मिले हो तुम हमको’, ‘अंखियां नू रहन दे’, ‘फंकी मोहब्बत’ और ‘बूटी शेक’ जैसे कई गानों में इनका जादू एक साथ देखने को मिला। इतना ही नहीं, MTV Unplugged में इन तीनों ने मिलकर ‘Story Of Kakkars’ गाया था जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।

अब तक नहीं आया नेहा या टोनी का बयान

जहां सोनू की पोस्ट ने सब कुछ साफ कर दिया है, वहीं टोनी और नेहा ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। न ही उन्होंने किसी तरह की सफाई दी है और न ही सोनू के पोस्ट का कोई जवाब दिया है। फैंस लगातार कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि आखिर तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो सालों पुराना रिश्ता इस मोड़ पर आ गया।

कभी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे प्यारी सिबलिंग ट्रायो माने जाने वाले सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ के बीच अब ऐसी दूरी आ गई है जिसे नजरअंदाज़ करना मुश्किल है। जहां एक तरफ सोनू के शब्दों में दर्द और निराशा झलक रही है, वहीं टोनी और नेहा की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें: Jaat बने सनी देओल को Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट पर आया गुस्सा? दिखाया ढाई किलो का हाथ?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 12, 2025 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें