Sonam Kapoor: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक सोनम कपूर इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोनम कपूर को लेकर चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं. हालांकि, ये अफवाहें झूठी हैं या सच इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस बीच सोनम कपूर पहली बार टाउन में नजर आईं, लेकिन उन्होंने पैपराजी को इग्नोर किया. एक्ट्रेस अपनी कार से उतरी और सीधा अंदार चली गईं.
सोनम कपूर ने पैपराजी को किया इग्नोर
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि सोनम अपनी कार से उतरीं और पैप्स ने उन्हें आवाज दी. पैपराजी चिल्लाते रहे सोनम, सोनम… लेकिन एक्ट्रेस ने पैप्स की तरफ देखा तक नहीं. सोनम ने पैप्स को फुल नजरअंदाज किया और बिना पोज दिए ही अंदर चली गईं. सोनम का ये रिएक्शन तब वायरल हुआ है, जब वो अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1: कौन हैं 28 साल की Rukmini Vasanth? जिनकी एक्टिंग की हो रही चर्चा