Sonam Kapoor Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी पर मुहर लगा दी है. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए सोनम कपूर ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है. पहले भी खबरें आई थीं कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं लेकिन तब तक सोनम ने इस बात को कंफर्म नहीं किया था. अब फाइनली एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खुशखबी सुना दी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं.
स्टाइलिश फोटोज की शेयर
पिंक कलर के बॉसी लुक में एक्ट्रेस ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस इन फोटोज में अपने बेबी बंप को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सोनम अपने इस लुक में बेहद क्लासी और ब्यूटीफुल लग रही हैं. प्रेग्नेंसी का ग्लो एक्ट्रेस के फेस पर अलग से चमक रहा है. इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में मदर लिखा. साथ में एक किस वाली इमोजी भी शेयर की.
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच पैप्स को किया इग्नोर, बिना पोज दिए निकल गईं एक्ट्रेस
सेलेब्स ने दी बधाई
सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इन फोटोज को शेयर किया. स्टोरी के कैप्शन में सोनम ने बेबी के आने का टाइम भी रिवील किया. कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि सोनम कपूर का सेकंड बेबी साल 2026 में स्प्रिंग के टाइम पर जन्म लेने वाला है. अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और पत्रलेखा ने भी कमेंट करते हुए सोनम को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: दोबारा मां बनने वाली हैं सोनम कपूर? दूसरे बेबी को लेकर आई गुड न्यूज!

पहले बेबी का कब किया था वेलकम
बता दें सोनम कपूर ने अपने पहले बेबी बॉय का 20 अगस्त साल 2022 में वेलकम किया था. पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर सोनम ने बेटे का नाम वायु रखा. वहीं सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. सोनम की शादी बॉलीवुड की ग्रैंड शादी में से एक मानी जाती है. इस शादी में सलमान खान और शाहरुख खान ने जमकर डांस किया था जो काफी वायरल हुआ था.










