Sonali Bendre, Raj Thackeray: हिंदी सिनेमा की कोई हसीना अगर किसी इवेंट में नजर आए और उसको लेकर बातें ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? हाल ही में मुंबई में आयोजित मराठी भाषा दिवस कार्यक्रम में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और राजनेता राज ठाकरे को एक साथ देखा गया। जैसे ही दोनों के एक साथ दिखने के वीडियो सामने आए, तो ये लोगों में चर्चा का विषय बन गया क्योंकि एक टाइम ऐसा था, जब दोनों की लव लाइफ के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सुनने को मिलते थे। आइए जानते हैं इनकी प्रेम कहानी की बारे में…
सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे
पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक टाइम था जब सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे के अफेयर के किस्से हर ओर सुनने को मिलते थे। जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे तो उस वक्त राज ठाकरे शादीशुदा थे और इसकी वजह से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था। दरअसल, जब बाल ठाकरे को इन दोनों के अफेयर के बारे में पता लगा था, तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया था।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
राज ठाकरे ने क्यों नहीं की शादी?
बाल ठाकरे का कहना था कि पहले से शादीशुदा होने के बाद भी अगर वो सोनाली से दूसरे शादी करते हैं, तो ये बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था कि इससे पार्टी और परिवार की छवि पर असर पड़ेगा और आने वाले टाइम के लिए भी ये सही नहीं होगा। उस वक्त राज ठाकरे ने अपने ताऊ बाल ठाकरे की बात पर अमल किया और एक्ट्रेस से शादी करने का फैसला छोड़ दिया।
हाल ही में साथ नजर आए राज और सोनाली
राजनीति के लिए राज ने अपनी मोहब्बत को ठुकरा दिया था। हाल ही में अब फिर से दोनों को साथ देखा गया, तो लोगों को इन दोनों की प्रेम कहानी नजर आ गई। सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sikandar के टीजर को 24 घंटे में मिले कितने व्यू? क्या अपने अनाउंसमेंट टीजर का तोड़ा रिकॉर्ड?