बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पिछले साल का हॉट टॉपिक रही है. दोनों ने 8 साल के लंबे रिलेशन के बाद कपल ने अप्रैल, 2024 में रजिस्टर मैरिज की थी. दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. वैसे तो अभिनेत्री कई बार दूसरे धर्म में वेडिंग करने पर बात कर चुकी हैं लेकिन, उन्होंने एक बार फिर से इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि धर्म को लेकर डिफ्रेंस नहीं आता है और दोनों परिवार वाले एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सोनल कालरा के द राइट एंगल से बात की. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों की फैमिली अलग-अलग धर्म को मानती है. वह कहती हैं कि कुछ रीति-रिवाज उनके परिवार वाले फॉलो करते हैं तो उन लोगों को इसका आदर करना चाहिए. वहीं, कुछ उनके (जहीर इकबाल) घरवाले करते हैं, जिसका सम्मान वो और उनकी फैमिली करती है.
यह भी पढ़ें: ‘दो दिन में पैसे दो…’, TGIKS और नेटफ्लिक्स को फिरोज नाडियाडवाला का नोटिस, की 25 करोड़ और माफी की मांग
रिश्ते में धर्म नहीं बनता रोड़ा
इतना ही नहीं, सोनाक्षी अपने रिश्ते में धर्म के आड़े आने पर बात करते हुए कहती हैं कि धर्म ऐसी चीज है, जो उनके बीच नहीं आएगा. इसे लेकर उनके रिश्ते में कोई सवाल ही नहीं है ना कोई लड़ाई है और ना ही कोई चिंता. एक्ट्रेस को यही अपने रिश्ते की सबसे खूबसूरत चीज लगती है. वह रिस्पेक्ट को ही अपनी ताकत बताती हैं.
जहीर इकबाल को मिलता है दामाद वाला ट्रीटमेंट
इसके साथ ही जहीर इकबाल ने बताया कि जहीर इकबाल को उनके घर में दामाद वाला ट्रीटमेंट मिलता है. अभिनेत्री बताती हैं कि जब जहीर घर पर जाते हैं तो पूरा परिवार उनके वेलकम में जुट जाता है. सब आगे-पीछे घूमते हैं. सब कहते हैं कि दामाद जी आ रहे हैं. सोनाक्षी बताती हैं कि जहीर के आते ही उनकी मां उनसे खाने पीने को लेकर पूछती हैं. पिता शत्रुघन सिन्हा उनके साथ बैठे होते हैं. दोनों बात कर रहे होते हैं और ऐसे में एक्ट्रेस को अकेले बैठना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: ’18 साल पहले मुझे सिखाया था कि…’, क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स को दिया है दीपिका ने जवाब?
सोनाक्षी ने की जहीर इकबाल की तारीफ
सोनाक्षी आगे जहीर की तारीफ करती हैं और कहती हैं कि वह ऐसे इंसान हैं, जिनके साथ बचपना रखा जा सकता है. उनका मानना है कि इसी से हंसी-मजाक बरकरार रहता है. इसे वो अपनी लाइफ में मिस कर रही थीं लेकिन शादी के बाद से उनकी जिंदगी में आ चुका है. बहरहाल, अगर सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं. इसे 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें उनके अपोजिट सुधीर बाबू लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Trailer: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हिंदी ट्रेलर का ऐलान, ऋतिक रोशन इस दिन करेंगे लॉन्च