---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पैपराजी कल्चर पर Sonakshi Sinha का भी फूटा गुस्सा, बोलीं- ‘समय आ गया है…’

Sonakshi Sinha Slams Paparazzi Culture: आज कल किसी सेलिब्रिटी के अंतिम संस्कार में पैपराजी जो हरकत करते हैं, उस पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा ने पैपराजी कल्चर पर आग उगली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 30, 2025 18:22
Sonakshi Sinha
पैपराजी कल्चर पर सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्ट किया है। (Photo Credit- Instagram)

Sonakshi Sinha Slams Paparazzi Culture: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद मीडिया सभी के निशाने पर है। इन दिनों पैपराजी कल्चर इतना बढ़ता जा रहा है कि सेलिब्रिटीज की नाक में दम करके रख दिया गया है। आम दिनों में तो सेलिब्रिटीज को प्राइवेसी नहीं दी जाती, लेकिन किसी आपदा के समय में तो पैपराजी उनके साथ सारी मर्यादा ही लांघ देते हैं। खासकर जब किसी एक्टर का निधन होता है, जो पैपराजी सही और गलत की फर्क तक भूल जाते हैं। शेफाली जरीवाला के निधन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और इस मामले पर कई एक्टर्स ने मीडिया को फटकार लगाई है।

सोनाक्षी सिन्हा ने पैपराजी कल्चर पर दिया रिएक्शन

अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अब पैपराजी कल्चर को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को री-शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘रुककर पैपराजी कल्चर पर चिंतन करने की रिक्वेस्ट हैं।’ इसे शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘अब सचमुच आत्मचिंतन का समय आ गया है।’ सोनाक्षी सिन्हा का पैपराजी कल्चर पर ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा अपने एक इंटरव्यू में भी सोनाक्षी ने इस मामले पर अपनी राय रखी है।

---विज्ञापन---

अंतिम संस्कार में पैपराजी कल्चर देख भड़कीं सोनाक्षी

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने पैपराजी कल्चर को लेकर बात करते हुए कहा, ‘देखो सोशल मीडिया क्या बन गया है? देखो पैपराजी कल्चर क्या हो गया है? आप बिना फोटो दिए किसी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सकते। मुझे ये बहुत अजीब लगता है। एक पॉइंट के बाद आपको इन चीजों को इग्नोर करना शुरू करना होगा और वैसे जीना होगा, जिस तरह से आप जीना चाहते हैं। लेकिन इसकी आदत होने में थोड़ा समय लगेगा।’ आपको बता दें, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा और भी कई सेलेब्स ने फ्यूनरल पर पैपराजी की हरकतों पर नाराजगी जाहिर की है।

Sonakshi Sinha

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Avika Gor को मंगेतर ने बताया अपनी स्टोरी की हीरोइन, जन्मदिन पर लुटाया प्यार

सुयश राय ने भी मीडिया को लगाई लताड़

आपको बता दें, आज ही एक्टर सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखकर मीडिया को सबके सामने खरी-खोटी सुनाई है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पैपराजी ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ की मां के मुंह पर इस तरह से कैमरा रखा था कि किसी को भी गुस्सा आ जाए। इसके अलावा जिस तरह से पैपराजी दिवंगत एक्टर के परिवार से सवाल करते हैं कि कैसा लग रहा है? उससे भी सभी लोग नाराज हैं। हाल ही में शेफाली जरीवाला के निधन पर भी पैपराजी ने यही सब किया है।

First published on: Jun 30, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें