हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/मशहूर एक्ट्रेस के परिवार वालों को भूत से पड़े थे थप्पड़, रातें रात कोठी छोड़ हो गए थे रफू चक्कर
एंटरटेनमेंट
मशहूर एक्ट्रेस के परिवार वालों को भूत से पड़े थे थप्पड़, रातें रात कोठी छोड़ हो गए थे रफू चक्कर
Bollywood Actress Horror Story: बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं कि उनके शाही महल में भूतों ने कब्जा जमाकर, उनके परिवार को भागने पर मजबूर कर दिया था. भूतों के खौफ के कारण आज भी उस महल में कोई नहीं जाता और अब वो आलीशान महल खंडर में तब्दील हो गया है.
भूतों के डर से महल छोड़कर भागा शाही परिवार. (Photo Credit- Instagram)
Share :
Bollywood Actress Horror Story: भूत होते हैं या नहीं? ये एक ऐसा सवाल है, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय सुनने को मिलती है. आज के जमाने में लोग इसे अंधविश्वास कहते हैं, लेकिन कई बार जब बॉलीवुड सेलेब्स खुद अपने साथ हुए डरावने किस्से सुनाते हैं, तो फैंस भी भूतों में विश्वास करने पर मजबूर हो जाते हैं. एक बार शाही खानदान से ताल्लुक रखने वालीं एक एक्ट्रेस ने ऐसी कहानी सुनाई थी कि लोग चौंक उठे थे. भूतों से थप्पड़ पड़ने का खुलासा कर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा खुद अपने परिवार से जुड़ा अजीबोगरीब किस्सा सुना चुकी हैं.
सोहा अली खान ने एक बार पीली कोठी का राज खोला था. सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पीली कोठी के बारे में बेहद ही कम लोगों को पता है. सैफ अली खान और सोहा अली खान का एक पुश्तैनी महल हुआ करता था. हरियाणा में उनकी एक कोठी थी, जिसमें एक रात ऐसा हादसा हुआ कि सभी डरकर भाग निकले. सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में अपने पुश्तैनी महल में हुए खौफनाक हादसे का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार को रातों-रात वो जगह क्यों खाली करनी पड़ी थी.
दरअसल, उस महल पर भूतों का साया था. पटौदी पैलेस के पास मौजूद पीली कोठी में पहले नवाब खानदान का बसेरा हुआ करता था. वहां भूतों के कब्जे के कारण लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा था. कहा जाता है कि उस कोठी में भूत इंसानों को थप्पड़ मारा करते थे. ऐसा ही एक हादसा सैफ अली खान और सोहा अली खान की परदादी के साथ भी हो चुका है. उनको भूत ने इतना जोरदार तमाचा मारा था कि चेहरे पर हाथ के निशान तक छप गए थे.
भूतों की वजह से महल बना खंडर
बस फिर क्या था, लोगों ने अपने बैग पैक किए और फौरन वो जगह खाली कर दी. अब पीली कोठी एक खंडर बन चुकी है. वहां, भूतों के कारण कोई रहना नहीं चाहता. आज तक वो जगह सुनसान पड़ी है. आपको बता दें, अपने परिवार के साथ जुड़ा ये डरावना किस्सा सुनाने वाली सोहा अली खान पर्दे पर भी डरावनी कहानियां सुनाकर मशहूर हो चुकी हैं. सोहा ने 'छोरी 2' जैसी जबरदस्त फिल्म में काम कर सभी को सरप्राइज कर दिया था.
Bollywood Actress Horror Story: भूत होते हैं या नहीं? ये एक ऐसा सवाल है, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय सुनने को मिलती है. आज के जमाने में लोग इसे अंधविश्वास कहते हैं, लेकिन कई बार जब बॉलीवुड सेलेब्स खुद अपने साथ हुए डरावने किस्से सुनाते हैं, तो फैंस भी भूतों में विश्वास करने पर मजबूर हो जाते हैं. एक बार शाही खानदान से ताल्लुक रखने वालीं एक एक्ट्रेस ने ऐसी कहानी सुनाई थी कि लोग चौंक उठे थे. भूतों से थप्पड़ पड़ने का खुलासा कर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा खुद अपने परिवार से जुड़ा अजीबोगरीब किस्सा सुना चुकी हैं.
सोहा अली खान ने एक बार पीली कोठी का राज खोला था. सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पीली कोठी के बारे में बेहद ही कम लोगों को पता है. सैफ अली खान और सोहा अली खान का एक पुश्तैनी महल हुआ करता था. हरियाणा में उनकी एक कोठी थी, जिसमें एक रात ऐसा हादसा हुआ कि सभी डरकर भाग निकले. सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में अपने पुश्तैनी महल में हुए खौफनाक हादसे का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार को रातों-रात वो जगह क्यों खाली करनी पड़ी थी.
दरअसल, उस महल पर भूतों का साया था. पटौदी पैलेस के पास मौजूद पीली कोठी में पहले नवाब खानदान का बसेरा हुआ करता था. वहां भूतों के कब्जे के कारण लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा था. कहा जाता है कि उस कोठी में भूत इंसानों को थप्पड़ मारा करते थे. ऐसा ही एक हादसा सैफ अली खान और सोहा अली खान की परदादी के साथ भी हो चुका है. उनको भूत ने इतना जोरदार तमाचा मारा था कि चेहरे पर हाथ के निशान तक छप गए थे.
भूतों की वजह से महल बना खंडर
बस फिर क्या था, लोगों ने अपने बैग पैक किए और फौरन वो जगह खाली कर दी. अब पीली कोठी एक खंडर बन चुकी है. वहां, भूतों के कारण कोई रहना नहीं चाहता. आज तक वो जगह सुनसान पड़ी है. आपको बता दें, अपने परिवार के साथ जुड़ा ये डरावना किस्सा सुनाने वाली सोहा अली खान पर्दे पर भी डरावनी कहानियां सुनाकर मशहूर हो चुकी हैं. सोहा ने ‘छोरी 2’ जैसी जबरदस्त फिल्म में काम कर सभी को सरप्राइज कर दिया था.