Mrunal Panchal and Anirudh Sharma Wedding: सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से तहलका मचाने वाली जोड़ी मृणाल पांचाल और अनिरुद्ध शर्मा ने एक दूसरे से शादी कर ली है। दोनों का विवाह 26 अक्टूबर को हुआ। इस जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरें एक हफ्ते बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे। मृणाल और अनिरुद्ध पिछले काफी समय से एक दूसके को डेट कर रहे थे और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार भी किया था। अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिसके बाद दोनों ने फैंस काफी खुश हैं।
इस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी
दोनों ने शादी के एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है। अनिरुद्ध ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कायनात से मांगा, मिल गया वही, मिल गया तू ही 26:10:2024।’ इस खूबसूरत कैप्शन के साथ दोनों ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी। दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे। अब तक दोनों फैंस के सामने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह थे लेकिन अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं।
शादी की तस्वीरें हो रहीं वायरल
मृणाल इस खास दिन पर लाल रंग के पारंपरिक लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, जिसमें सुनहरे कलर की कढ़ाई का काम था। वहीं अनिरुद्ध पारंपरिक सफेद शेरवानी में दूल्हा के अवतार में कहर ढा रहे थे। शादी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने इस जोड़े पर खूब प्यार बरसाया। एक फैन ने लिखा, ‘ऑनलाइन मिलने से लेकर हमेशा के लिए साथ रहने तक।’ दूसरे ने कहा, ‘सुबह उठते ही पहली तस्वीर जो मैंने देखी और मेरा दिल भर गया।’ मृणाल और अनिरुद्ध की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उनके फैंस और फॉलोअर्स ने उन्हें बधाइयां भेजी हैं। दोनों को हर ओर से बेस्ट विशिज मिल रही हैं।
मृणाल ने मेकअप ब्रांड किया लॉन्च
आपको बता दें मृणाल ने हाल ही में अपने मेकअप ब्रांड ‘मृचा ब्यूटी’ को लॉन्च किया है। इस ब्रांड अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेकअप के साथ यूज करने से लेकर एक ऐसा ब्रांड बनाने तक जो दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है, @mrunu ने हर चुनौती को एक नई चमक में बदला है! #MruchaBeauty सिर्फ अच्छे दिखने के बारे में नहीं है – ये बेहतरीन महसूस करने के बारे में है। हमारे साथ जुड़ें, जैसे हम सौंदर्य को एक नए तरीके से डिफाइन करते हैं!’
यह भी पढ़ें: फैन की हत्या के आरोपी एक्टर का घटा 10 किलो वजन, दर्शन के हेल्थ अपडेट में चौंकाने वाले खुलासे
Current Version
Nov 03, 2024 14:28
Edited By
Himanshu Soni