---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

खुल गया Misha Agrawal के निधन का राज, जीजा ने बताया ‘इंस्टाग्रांम’ ने कैसे ली इन्फ्लुएंसर की जान?

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की वजह का खुलासा हो गया है। उनका निधन क्यों हुआ? ये जानकर आपको भी झटका लगेगा।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 30, 2025 13:10
Misha Agarwal
Misha Agarwal File Photo

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन की खबर से सभी को बड़ा झटका लगा है। हर कोई हैरान है कि अचानक मीशा इस दुनिया से कैसे चले गईं? क्या उन्हें कोई बीमारी थी? उनके साथ कोई हादसा हुआ या फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली? 4 दिन पहले मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके परिवार की तरफ से एक पोस्ट शेयर कर, मीशा के निधन की जानकारी दी गई थी। तभी से उनके फैंस उनकी मौत का कारण जानना चाहते हैं।

6 दिन बाद सुलझी मीशा अग्रवाल के निधन की गुत्थी

आपको बता दें, 24 अप्रैल को मीशा अग्रवाल ने इस दुनिया को अलविदा कहा था, यानी अपने जन्मदिन के ठीक 2 दिन पहले। ऐसे में फैंस को उनके निधन की खबर और भी ज्यादा खटकी। अब मौत के 6 दिन बाद ये गुत्थी सुलझ गई है। आखिर मीशा अग्रवाल के परिवार ने चुप्पी तोड़ दी है और उनकी मौत का कारण रिवील कर दिया है। अब मीशा के जीजा ने मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सच रिवील किया है। उन्होंने खुलासा किया कि मीशा अग्रवाल ने आत्महत्या की है।

---विज्ञापन---

1 मिलियन फॉलोअर्स की चाह ने ली मीशा अग्रवाल की जान

पहले मीशा अग्रवाल के फोन का वॉलपेपर दिखाया गया है, जिसमें उनके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब के सब्सक्राइबर्स दिख रहे हैं। इसके बाद एक नोट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है, ‘मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बनाई थी, उसका एक ही मकसद था कि 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना है और प्यार करने वाले फैंस हासिल करने हैं। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वो परेशान हो गई और खुद को वर्थलेस महसूस करने लगी। अप्रैल से वो काफी ज्यादा डिप्रेस थी, अक्सर मुझसे गले लगकर रोती थी और कहती थी, जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करुंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।’

फॉलोअर्स घटने पर मीशा अग्रवाल ने की आत्महत्या

मीशा अग्रवाल के जीजा ने आगे खुलासा करते हुए लिखा, ‘मैंने उसे संभालने की कोशिश की, उसे समझाने की कोशिश की कि ये उसकी पूरी दुनिया नहीं है, ये सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर ये काम नहीं किया, तो भी ये अंत नहीं है। मैंने उसे उसके टैलेंट के बारे में याद दिलाया, उसकी LLB की डिग्री और PCSd की तैयारी की याद दिलाते हुए कहा कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने उसे सलाह दी कि इंस्टाग्राम को सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे।’

---विज्ञापन---

डिप्रेशन में थीं इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उससे विनती की कि वो अपनी खुशी पर फोकस करे और एंग्जायटी और डिप्रेशन को दूर रहे। दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं सुनी और वो इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी खो गई कि वो हमेशा के लिए हमारी दुनिया छोड़कर चली गई। दुखद बात ये है कि वो इतनी व्याकुल हो गई कि उसने अपनी जान दे दी, हमारे परिवार को तबाह छोड़ गई।’ इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘उसका फोन वॉलपेपर सब कुछ कह रहा है। उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य। इंस्टाग्राम कोई रियल वर्ल्ड नहीं है और फॉलोअर्स असली प्यार नहीं हैं, कृपया इसे समझने की कोशिश करें।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 30, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें