---विज्ञापन---

Deva का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 100 करोड़ी होने से इतनी दूर Sky Force, संडे को किसने की कितनी कमाई?

Sky Force Day 10 or Deva Day 3 Box Office Collection (early estimates): अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए लड़ रही हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 2, 2025 22:24
Share :
Sky Force , Deva
Sky Force , Deva

Sky Force Day 10 or Deva Day 3 Box Office Collection (early estimates): अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। इन दस दिनों में इस फिल्म ने कमाल की कमाई की है और ये 100 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर है। हालांकि, शाहिद कपूर की ‘देवा’ को रिलीज हुए आज तीसरा दिन था और तीसरे दिन भी ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर सकी। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन?

फिल्म ‘स्काई फोर्स’

Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और वीर की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 5.25 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 99.75 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म 10वें दिन 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये 100 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 11वें दिन इस आंकड़े को पार कर लेगी।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘देवा’

इसी के साथ अगर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 7.15 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन की कमाई में उछाल जरूर आया है, लेकिन फिर भी फिल्म का कलेक्शन कुछ खास जलवा नहीं दिखा पा रहा है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 19.05 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है।

---विज्ञापन---

‘स्काई फोर्स’ की कमाई

‘स्काई फोर्स’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने दूसरे दिन 22 करोड़ का मोटा कारोबार किया था। तीसरे दिन 28 करोड़ रुपये, चौथे दिन 7 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 5.75 करोड़ रुपये, छठवें दिन 6 करोड़ रुपये, सातवें दिन 5.5 करोड़ रुपये, आठवें दिन 3 करोड़ रुपये और 9वें दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

‘देवा’ का मंडे टेस्ट

‘स्काई फोर्स’ और ‘देवा’ में इस वक्त कमाई को लेकर कांटे की टक्कर देखी जा रही है और इस टकराव में ‘स्काई फोर्स’ मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि ‘देवा’ का मंडे टेस्ट में कैसा हाल रहता है? वहीं, ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ी होने में और कितना टाइम लेगी?

यह भी पढ़ें- Udit Narayan को नहीं कोई पछतावा! फैन को KISS करने के बाद फिर बोले सिंगर, बताया क्या पाना चाहते हैं?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 02, 2025 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें