Sky Force Box Office Collection Day 7: वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से ही बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ निम्रत कौर (Nimrat Kaur), सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वो किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं है। कभी हाई रहा तो कभी कम, वहीं अब लेटेस्ट कलेक्शन पर भी नजर डाल लेते हैं कि सातवें दिन कैसा रहा कमाई का हाल।
सातवें दिन कैसी रही कमाई
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। हालांकि बीच में कुछ कमी आई लेकिन अब एक बार फिर से फिल्म की कमाई में उछाल आया है। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘स्काई फोर्स’ ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, बीते दिन की तुलना में कमाई में कुछ कमी आई है।
यह भी पढ़ें: सहेली के पति को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, 26 फिल्मों में किया काम पर कहलाईं फ्लॉप
अब तक का कलेक्शन
पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 28 करोड़ रुपये
चौथा दिन-7 करोड़ रुपये
पांचवा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
छठा दिन-6 करोड़ रुपये
सातवें दिन-5.50 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन- 86.50 करोड़ रुपये
100 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने को तैयार
स्काई फोर्स का बजट 80 करोड़ रुपये है, और फिल्म ने सातवें दिन में ही अपना बजट निकाल लिया है। अब मूवी ने 6.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट भी कमा लिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले एक या दो दिन में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Sky Force Box Office Collection Day 7
स्काई फोर्स को टक्कर देने आ गया है देवा
हालांकि अब स्काई फोर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, दरअसल देवा ने जो एंट्री मार ली है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म एक एक्शन फिल्म है जिसका क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। ऐसे में अब ये तो जाहिर है कि देवा अब स्काई फोर्स की उड़ान को रोकने के लिए आ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ को मात दे पाएगा ‘देवा’, जानें कैसा रहेगा पहले दिन का कलेक्शन