आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। बीते दिन मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस से एक सवाल करके उनकी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर लोगों से पूछा था कि ‘क्या आप हमारे सितारे के लिए तैयार हैं?’ इसे देखते ही लोग खुशी से झूम उठे थे और सभी ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि जल्द ही अब फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। अब ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर तो आएगा ही, लेकिन उससे पहले अब मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है।
‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर रिवील
पोस्टर की बात करें तो इसमें आमिर खान नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके अलावा कई नए चेहरे दिख रहे हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। आमिर खान के साथ अब 10 नए एक्टर्स पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं, जो इस कहानी को बेहद फ्रेश बनाने वाले हैं। इस फिल्म के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस ने अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 नए चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है।
10 नए चेहरे होंगे लॉन्च
अब इस पोस्टर ने फैंस को फिल्म के लिए और भी बेताब कर दिया है। आपको बता दें, ‘सितारे जमीन’ पर के साथ आमिर खान लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनकी आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। वहीं, इस बार वो जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। पोस्टर से भी लग रहा है कि इस बार वाकई स्क्रीन पर कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जुड़े इस खास शख्स का निधन, वॉन्टेड’, ‘दबंग’ और ‘रांझणा’ से भी जुड़ा था नाम
कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’?
अब इस पोस्टर के साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यानी अब फैंस को अगले महीने तक और इंतजार करना होगा। अब फैंस कमेंट सेक्शन में इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेलर रिलीज करने की डिमांड कर रहे हैं।