---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘प्लीज और तस्वीरें न बनाएं..’ इंडियन आइडल 15′ के जज ने घिबली ट्रेंड का किया बायकॉट

बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर चल रहे घिबली ट्रेंड की आलोचना की है। इसके अलावा उन्होंने फैंस से अनुरोध करते हुए कहा है कि उन्हें घिबली स्टाइल अवतार वाले पोस्ट टैग नहीं करें।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 2, 2025 13:21
singer vishal dadlani slams ghibli trend on social media
Vishal Dadlani File Photo

इस वक्त सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड का फीवर देखा जा रहा है। आम इंसान से सेलिब्रिटीज तक हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है और अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर रहा है। जाहिर है कि स्टूडियो घिबली का AI टूल ChatGPT किसी भी फोटो को फेमस स्टूडियो की आर्ट स्टाइल में बदल रहा है। कई स्टार्स के फैंस उनकी तस्वीरों को इस टूल के जरिए कन्वर्ट करते हुए शेयर सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। इस बीच ‘इंडियन आइडल 15’ के जज और सिंगर विशाल ददलानी ने घिबली ट्रेंड की आलोचना की है। साथ ही इसके जरिए तस्वीरें नहीं बनाने की सलाह दी है।

क्या बोले विशाल ददलानी?

सिंगर विशाल ददलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने घिबली ट्रेंड की आलोचना करते हुए इसे ‘एआई प्लेगियराइजेशन’ बताया। लंबी-चौड़ी स्टोरी में सिंगर ने लिखा, ‘माफ कीजिए, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल की कोई भी फोटो को शेयर नहीं कर रहा हूं, जो आपने बनाई है और मेरे लिए बनाई है। मैं किसी आर्टिस्ट की जिंदगी के काम की AI के जरिए साहित्यिक चोरी को सपोर्ट नहीं कर सकता हूं।’

---विज्ञापन---

अपनी पोस्ट में विशाल ददलानी ने AI के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर भी बात की है। उन्होंने लिखा, ‘ये ताे बताने की जरूरत नहीं है कि ये तस्वीर पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाती है। प्लीज और तस्वीरें नहीं बनाएं। थैंक यू।’ बता दें कि इसके अलावा सिंगर ने अपने फैंस से अनुरोध किया है कि वह उन्हें घिबली स्टाइल अवतार वाले पोस्ट में टैग नहीं करें।

विशाल ददलानी की इंस्टाग्राम स्टोरी

यह भी पढ़ें: नागिन 7′ पर एकता कपूर ने दिया बड़ा अपडेट, ईद पर फैंस को मिला खास सरप्राइज

इंडियन आइडल 15 को कर रहे जज

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा तक स्टार्स घिबली ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं विशाल ददलानी की बात करें तो वह अपने व्यूज को लेकर हमेशा से मुखर रहे हैं। हालिया दिनों में वह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 को जज करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 02, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें