Sikandar: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लंबे टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर अभी से तगड़ा बज बनने लगा है और लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। अब भाईजान की फिल्म है, तो जाहिर है कि फैंस इसके लिए एक्साइटेड हैं। आज दोपहर को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा और लोग बेसब्री से फिल्म के टीजर रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। फिल्म का टीजर आने से पहले इसके बजट और स्टारकास्ट के बारे में जान लेते हैं। साथ ही ये भी फिल्म का टीजर कितने बजे रिलीज किया गया और कहां देखने को मिलेगा?
‘सिकंदर’ का बजट क्या?
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के बजट की बात करें तो इसे बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनाया जा रहा है। वहीं, अगर फिल्म के बजट पर गौर करें तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हालांकि, इसको लेकर मेकर्स या फिल्म की टीम की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सलमान खान के अलावा और कौन?
अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान नजर आने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म में सलमान खान के अलावा साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा जब रश्मिका मंदाना और सलमान खान स्क्रीन पर नजर आएंगे। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, किशोर और शरमन जोशी कलाकार भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी है।
टीजर पर क्या अपडेट?
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज यानी 27 फरवरी को दोपहर 3:33 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के टीजर को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा ये उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इसके अलावा इस फिल्म में नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियोज की भी साझेदारी है और इसलिए ‘सिकंदर’ का टीजर इनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी रिलीज होगा। बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Vashu Bhagnani-Netflix का समझौता, मोटी रकम से खत्म हुआ झगड़ा