---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान-रश्मिका की ‘सिकंदर’ की कमाई पर लगा ग्रहण? रिलीज होते ही हो गया ‘खेला’!

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के मेकर्स को फिल्म के रिलीज होते ही बड़ा झटका लगा है। जी हां, जहां एक तरफ फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं फिल्म अब ऑनलाइन पायरेसी का भी शिकार हो गई है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 30, 2025 13:10
Salman Khan Movie Sikandar
Salman Khan Movie Sikandar

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है, लेकिन इस जश्न के बीच मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। फिल्म के रिलीज होते ही ये इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

पायरेसी का शिकार हुई ‘सिकंदर’

आजकल फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले भी कई बड़ी फिल्मों को पायरेसी की मार झेलनी पड़ी है और अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म हाई-डेफिनिशन (HD) क्वालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है। तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला और टेलीग्राम जैसे पायरेसी साइट्स पर ये फिल्म देखने को मिल रही है।

---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री में पायरेसी हमेशा से एक गंभीर मुद्दा रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिल्ममेकर्स और सितारों ने कई बार इस समस्या पर चिंता जताई है, लेकिन फिल्में लीक होने का सिलसिला जारी है।

---विज्ञापन---

फर्स्ट डे कलेक्शन पर पड़ सकता है असर

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलने की उम्मीद थी। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 34-38 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती थी। हालांकि, अब इस लीक के चलते इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है।

इसके अलावा, सलमान की ‘सिकंदर’ को मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। साउथ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘सिकंदर’ इस चुनौती का कैसे सामना करती है।

फैंस ने जताई नाराजगी

फिल्म के लीक होने की खबर के बाद सलमान खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर कई फैंस ने अपील की है कि लोग थिएटर में जाकर ही फिल्म देखें और पायरेसी को बढ़ावा न दें।

पायरेसी पर कब लगेगी रोक?

हर साल करोड़ों रुपये की फिल्में पायरेसी की वजह से नुकसान झेलती हैं। बावजूद इसके, सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्में भी इस समस्या से जूझ रही हैं।

फिल्ममेकर्स ने कई बार सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद है कि जल्द ही कोई कड़ा कानून लागू होगा, जिससे फिल्मों की पायरेसी पर रोक लगाई जा सके।

‘सिकंदर’ का लीक होना सिर्फ मेकर्स के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है। सलमान खान की ये मच अवेटेड फिल्म बड़े बजट में बनाई गई है और इसके लीक होने से इसकी कमाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और क्या मेकर्स इस पायरेसी के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar देखते हुए फैंस ने भाईजान की एंट्री पर बजाईं सीटियां, तो कहीं हॉल में जमकर नाचे लोग

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 30, 2025 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें