Sidharth Malhotra, Kiara Advani: बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है। सिड-कियारा ने फैंस को बताया कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसे सुनने के बाद फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रेग्नेंसी अनाउंस के बाद जैसे ही सिड-कियारा पहली बार पब्लिकली नजर आए, तो लोगों ने उनपर खूब प्यार लुटाया। वहीं, अब कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिड-कियारा का वीडियो
दरअसल, हाल ही में सिड-कियारा का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिड अपनी वाइफ कियारा का खास ख्याल रख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ एक पल के लिए भी कियारा का हाथ नहीं छोड़ रहे हैं और उनका हाथ पकड़े हुए हैं। इसके पहले भी कपल का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें सिड अपनी बीवी का ध्यान रखते नजर आए थे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, अब सिड-कियारा का ये वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हर पति को इसी तरह केयर करनी चाहिए। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि इतना ख्याल रखना तो बनता है। तीसरे यूजर ने कहा कि बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी। एक और यूजर ने लिखा कि किस-किसको सिड जैसा पति चाहिए। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
पेरेंट्स बनने वाले हैं सिड-कियारा
बता दें कि सिड-कियारा ने 28 फरवरी को अपने पेरेंट्स बनने की न्यूज फैंस को दी है। जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सिड-कियारा का ये पोस्ट देखा, तो फैंस खुशी से झूम उठे। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने कपल को उनके पेरेंट्स बनने की न्यूज पर खूब बधाइयां दी थी। बतातें चलें कि साल 2023 में कपल ने शादी की थी। सिड-कियारा की शादी की फोटोज पर भी कपल ने खूब प्यार लुटाया था।
यह भी पढ़ें- Chitrangada Singh के साथ ट्रेलर लॉन्च में क्या हुआ? स्टेज से हैरान होकर भागती नजर आईं एक्ट्रेस