---विज्ञापन---

‘लोगों ने धोखेबाज…’, Kho Gaye Hum Kahan को मिली तारीफ, तो छलका Siddhant Chaturvedi का दर्द

Siddhant Chaturvedi, Kho Gaye Hum Kahan: फिल्म 'गहराइयां' के बाद सिद्धांत चतुवेर्दी को असल जिंदगी में धोखेबाज समझा जाने लगा था।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 31, 2023 21:01
Share :
Siddhant Chaturvedi
instagram

Siddhant Chaturvedi, Kho Gaye Hum Kahan: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत चतुवेर्दी ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक किस्सा फिल्म ‘गहराइयां’ से भी जुड़ा है। दरअसल, सिद्धांत का कहना है कि साल 2022 में आई फिल्म ‘गहराइयां’ के बाद उन्हें असल में धोखेबाज समझा जाने लगा था। आइए जानते हैं पूरा मामला…

यह भी पढ़ें- Bye Bye 2023… Surbhi Jyoti ने न्यू ईयर से पहले शेयर किए इस साल के खास पल

सिद्धांत चतुवेर्दी ने शेयर किया किस्सा

दरअसल, हालिया रिलीज फिल्म ‘खो गए हम कहां’ के प्रमोशन के दौरान इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सिद्धांत चतुवेर्दी ने ‘गहराइयां’ के एक किस्से पर बात की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद कुछ लोगों ने मुझे बहुत गलत समझा और असल जिंदगी में भी मुझे बेवफा माना। जब सिद्धांत से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा भी किरदार है, जिसे छोड़ना मुश्किल लगता है।

शूटिंग के दौरान मैं एक अलग इंसान बन गया था- सिद्धांत चतुवेर्दी 

इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि उस टाइम शूटिंग के दौरान मैं एक अलग इंसान बन गया था। मेरे आस-पास के लोग मुझे ये बताते थे। सिद्धांत ने आगे कहा कि जिस तरह से मैं बैठता था, उठता था, सब कुछ अलग हो गया था, जिसके बारे में मैं भी नहीं जानता था। हालांकि मैं ये जानता था कि जैसे ही फिल्म खत्म होगी तो किरदार अपने आप सामने आ जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CyqCEEGONgV/?hl=en

‘खो गए हम कहां’ में नजर आए सिद्धांत चतुवेर्दी

बता दें कि इन दिनों सिद्धांत चतुवेर्दी अपनी नई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आए है। इस फिल्म में सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे और आदर्श गौरव ने भी अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये सोशल मीडिया की जटिल दुनिया और इसके खतरों पर प्रकाश डालती नजर आती है। दर्शकों को फिल्म की कहानी रास आ रही है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

First published on: Dec 31, 2023 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें