Siddhant and Tripti on Film Dhadak 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार और रूह कंपा देने वाला है। साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’, जो सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। वहीं ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का ऑफिशियल एडॉप्टेशन है। फिल्म को साजिया इकबाल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर साजिया के काम का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कैसा है ‘धड़क 2’ का ट्रेलर?
फिल्म ‘धड़क 2’ का 3 मिनट 4 सेकेंड का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि ये आपके दिल और दिमाग को हिलाकर कर रख देता है। ट्रेलर में फिल्म के किरदार का दर्द आपको भी महसूस होता है। एक पल को आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या हम आज भी जातियों में उलझे हुए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने जैसे दिल निकालकर रख दिया है।
सिद्धांत और तृप्ति को कैसे मिली फिल्म
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करण जौहर ने बताया कि सिद्धांत और तृप्ति ने महज पहली नरेशन के तुरंत बाद, इस कहानी के लिए हां कह दिया था। ऐसा बहुत कम होता है कि हम सिद्धांत और तृप्ति को फिल्म में कास्ट करें, लेकिन इन्होंने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।
यह भी पढ़ें: ’40 रोटियां, डेढ़ किलो दूध…’, जयदीप अहलावत ने कपिल के शो में खोला हेवी डाइट का राज
सिद्धांत ने सभी को चौंकाया
बता दें कि धड़क 2 में सिद्धांत ने अपने किरदार और काम से सभी को चौंका दिया। ये कहना गलत नहीं होगा कि धड़क 2 सिद्धांत के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है, क्योंकि गली ब्वॉय के बाद सिद्धांत का नाम कहीं गुम-सा हो गया था। उनकी गुजारिश, फोन बूथ, खो गए हम कहां, और युद्ध ने कुछ खास नहीं कर पाई थीं। धड़क 2 के ट्रेलर से ही समझ आ रहा है कि उनका किरदार कितना गहरा है। मालूम हो कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।