Shraddha Kapoor Wedding: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ‘स्त्री’ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. दोनों को पब्लिक इवेंट में भी कई बार साथ देखा जा चुका है. अब एक्ट्रेस के फैंस की नजरें राहुल और श्रद्धा की शादी पर ही टिकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फैन को शादी को लेकर जवाब देते हुए शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. श्रद्धा कपूर का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. चलिए जानते हैं शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया?
फैन ने किया शादी से जुड़ा सवाल
श्रद्धा कपूर अपने मजेदार ह्यूमर के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ऐसे कैप्शन लिखती हैं कि लोग भी एंटरटेन हो जाते हैं. हाल ही एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इसमें एक्ट्रेस अपनी ज्वेलरी कंपनी पाल्मोनास को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. इसी पोस्ट में उनके फैंस ने उनसे शादी से जुड़े सवाल पूछ लिए. एक फैन ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘शादी कब करोगी श्रद्धा जी?’
यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ से सिनेमाघरों में भिड़ेगी 2 घंटे 39 मिनट की ये फिल्म, 31 दिनों में बनकर हुई तैयार
क्या बोलीं एक्ट्रेस?
फैन के इस शादी से जुड़े सवाल पर श्रद्धा कपूर ने एक मजेदार जवाब दिया. श्रद्धा कपूर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं करूंगी तो विवाह करूंगी.’ एक्ट्रेस का ये जवाब इतना वायरल हो गया कि लोगों ने उनके इस जवाब पर खूब प्यार लुटाया. फैंस भी श्रद्धा कपूर की इस मजाकिया अंदाज वाली साइड को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि इस साल श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से शादी कर सकती हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: ना कोई फिल्म, ना टीवी शो… काम ना मिलने पर छलका फेमस एक्ट्रेस का दर्द, देखें वीडियो
कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?
बता दें काफी लंबे समय से श्रद्धा कपूर फिल्म राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. राहुल डायरेक्टर लव रंजन के साथ ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दौरान ही श्रद्धा की मुलाकात राहुल से हुई थी और इसके बाद दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. हालांकि दोनों ने अपने इस रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है.










