Shilpa Shetty, Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस की चर्चा होती रहती हैं. इस बीच अब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को फिर से राहत देने से साफ इनकार किया है.
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुक आउट नोटिस
दरअसल, 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुक आउट नोटिस यानी LOC जारी है. आज मंगलवार को कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए इसे रद्द करने की याचिका की सुनवाई पर कहा कि अगर आप विदेश जाना चाहती हैं तो पहले आपको परमिशन लेनी होगी. मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने इस धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को आरोपी बनाया है.
शिल्पा ने भुगतान से किया इनकार
बता दें कि इसी केस में उनके खिलाफ एलओसी भी जारी किया गया था. शिल्पा शेट्टी को अब एक यूट्यूब के इवेंट के लिए विदेश जाना है और इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी, लेकिन कोर्ट ने अब एक्ट्रेस को अप्रूवर बनने का निर्देश दिया है. इस पहले भी इस मामले में सुनवाई हो चुकी है और कोर्ट ने पहले कहा था कि आप 60 करोड़ रुपये जमा करें और तब ही सुनवाई होगी. हालांकि, शिल्पा ने इस भुगतान से इनकार कर दिया.
राज कुंद्रा की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं- शिल्पा
इतना ही नहीं बल्कि मामले में शिल्पा शेट्टी ने अदालत से कहा कि राज कुंद्रा की कंपनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा कोर्ट ने एक्ट्रेस को 16 अक्टूबर तक लिखित में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया है. साथ ही कोर्ट ने शिल्पा से कहा कि अगर आप कहती हैं कि कंपनी से आपका कोई संबंध नहीं है, तो अपने पति राज कुंद्रा से हलफनामा लिखवाकर यह बात दर्ज करवाएं.
यह भी पढ़ें- ना रहने को घर, ना पेट भरने को खाना, Ranu Mondal की ये कैसी हुई हालत?