---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

प्रेमानंद महाराज ने शिल्पा शेट्टी को बताया ऐसा मंत्र, राज कुंद्रा बोले- ‘मेरी एक किडनी आपके नाम’

Shilpa Shetty Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने स्टार कपल को सभी परेशानियों से मुक्त होने का एक मंत्र दिया। साथ ही राज ने उनसे एक किडनी डोनेट की इच्छा रख दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 14, 2025 19:33
Shilpa Shetty Raj Kundra
प्रेमानंद महाराज से मिले राज और शिल्पा। (Photo Credit- X)

Shilpa Shetty Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंसे रहते हैं। आज भी इस कपल के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में FIR की खबर सामने आई है। व्यापारी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर उन्हें 60 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया है। अब इस मुसीबत के बीच ये दोनों प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो प्रेमानंद महाराज से खास बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज ने राज और शिल्पा को दिया खास मंत्र

इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से पूछा कि क्या वो नाम जप करते हैं? तो एक्ट्रेस ने उनसे सवाल करते हुए कहा- ‘आप हमें बताइए कि हमको क्या करना है चाहिए?’ इस पर प्रेमानंद महाराज ने कपल को कहा, ‘एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें दस हजार नाम चौबीस घंटे में जप लीजिए। अंगूठी में राधा, राधा, राधा, राधा और फिर आप देख लीजिए। मैं आपके सामने बैठा हूं। दोनों किडनी फैल हैं। हर कष्ट के बाद भी अंदर से आनंद है। हर समय मैं खुश रहता हूं। मौत का कोई डर नहीं है। किसी से कोई अपनापन नहीं, कोई परायापन नहीं। उसी आनंद को बांटने के लिए भगवान ने जो समय दिया है वो लूट लो।’

---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज ने राज कुंद्रा से पूछा नशे से जुड़ा सवाल

उनकी ये बात सुनकर राज कुंद्रा खुश भी दिखाई दिए और इमोशनल होते हुए भी नजर आए। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने शिल्पा और राज को फिर से राधा नाम जपने के लिए कहा। साथ ही कहा कि अगर मान सको तो कोई नशा मत करना। फिर उन्होंने राज कुंद्रा से सवाल भी किया कि करते हो कोई नशा? जिसके जवाब में राज ने ना कहा। फिर राज कुंद्रा ने भावुक होकर प्रेमानंद महाराज से कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं पिछले 2 साल से आपको फॉलो कर रहा हूं और सोशल मीडिया पर तो आप छाए हुए हो। जब मैं आ रहा था, तो सोच रहा था कि एक सवाल पूछना चाहिए। लेकिन जो भी सवाल मेरे मन में आ रहा था, अगले दिन उसका जवाब आपसे ही इंस्टाग्राम पर मिल रहा था।’

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में FIR, मुंबई के बिजनेसमैन ने दर्ज करवाया मामला

प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करना चाहते हैं राज

राज कुंद्रा ने आगे कहा, ‘मेरे पास कोई सवाल नहीं है। बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं जानता हूं कि आप पिछले 10-20 साल से कितनी परेशानी से जूझ रहे हैं। मैं आज कहना चाहता हूं कि मैं कभी आपके काम आ सकता हूं। तो आज एक किडनी मेरी आपके नाम।’ उनकी इस बात में भाव दिखाई दे रहा था। राज कुंद्रा ने अब जिस तरह से प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर की है, अब वो चर्चा में आ गए हैं।

First published on: Aug 14, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें