---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zeeshan Siddiqui से लेकर Salman Khan के मैनेजर तक… Shera के पिता के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

Shera Father Funeral: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता श्री सुंदर सिंह जॉली के अंतिम संस्कार में सलमान खान के करीबी भी पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियो आ रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 7, 2025 18:13
Shera Father Funeral
शेरा के पिता का अंतिम संस्कार। image credit- instagram

Shera Father Funeral: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता श्री सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। आज 8 अगस्त को श्री सुंदर सिंह जॉली का अंतिम संस्कार है, जिसमें कई बड़े चेहरे पहुंचे हैं। शेरा के पिता को आखिरी विदाई देने के लिए सलमान खान के करीबी भी पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन श्री सुंदर सिंह जॉली को श्रद्धांजलि देने पहुंचा है।

श्री सुंदर सिंह जॉली का अंतिम संस्कार

सोशल मीडिया पर श्री सुंदर सिंह जॉली के अंतिम संस्कार से कई वीडियोज सामने आए हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के जिगरी दोस्त और मैनेजर शेरा के पिता के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचे हैं। इसके अलावा सलमान खान के बेहद करीबी जीशान सिद्दीकी भी शेरा के पिता के फ्यूनरल में पहुंचे हैं। इसके अलावा एमएलए असलम शेख भी शेरा के पिता के आखिरी दर्शन करने पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

इमोशनल नजर आए शेरा

इंटरनेट पर जो वीडियोज सामने आ रही हैं, उनमें देखा जा सकता है कि शेरा के पिता के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ पहुंची हैं। सभी नम आखों से श्री सुंदर सिंह जॉली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। इस दौरान श्री सुंदर सिंह जॉली का बेटा यानी शेरा भी बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। शेरा अपने बेटे के साथ पिता की अर्थी को कंधे पर ले जाते नजर आ रहे हैं।

मां के साथ नजर आए शेरा

इसके अलावा एक वीडियो में शेरा अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। शेरा और उनकी मां दोनों ही बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। यूजर्स भी कमेंट्स के जरिए श्री सुंदर सिंह जॉली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पिता के निधन से शेरा के सिर से पिता का साया उठ गया है। श्री सुंदर सिंह जॉली के अंतिम संस्कार के वीडियो को देखने के बाद किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे।

कैसे हुआ शेरा के पिता का निधन?

श्री सुंदर सिंह जॉली के निधन की वजह कैंसर है। कैंसर की वजह से शेरा के पिता का निधन हुआ है। 88 साल की उम्र में शेरा के पिता श्री सुंदर सिंह जॉली ने दुनिया को अलविदा कहा है। पिता के जाने के बाद शेरा अकेले रह गए हैं। हालांकि, उनका पूरा परिवार उनके साथ है, लेकिन पिता की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें- पिता की अर्थी को कंधे पर ले जाते दिखे शेरा, Salman Khan के बॉडीगार्ड के चेहरे पर छलका दर्द

First published on: Aug 07, 2025 06:13 PM

संबंधित खबरें