---विज्ञापन---

‘मेरा करियर खत्म…’ फेमस बॉलीवुड सिंगर की जब चली गई आवाज, 2 साल बाद खुलासे से चौंका दिया

Shekhar Ravjiani Big Revelation on Losing His Voice: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। अपने करियर पर बात करते हुए कहा कि 2 साल पहले उन्होंने अपनी आवाज ही खो दी थी।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 18, 2024 22:41
Share :
शेखर रावजियानी
शेखर रावजियानी

Shekhar Ravjiani Big Revelation on Losing His Voice: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे मशहूर संगीतकारों में से एक माने जाने वाले शेखर रावजियानी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के एक बेहद कठिन दौर के बारे में खुलासा किया। वो दौर था जब शेखर ने अपनी आवाज ही खो दी थी और अपनी फटी हुई आवाज से उन्हें नफरत होने लगी थी। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शेखर ने अपनी आवाज खोने वाले खुलासे के बाद हर किसी को चौंका दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

2 साल पहले शेखर ने खो दी थी आवाज

शेखर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैंने आज से पहले कभी इस बारे में बात नहीं की थी। दो साल पहले मेरी आवाज चली गई थी। ये बहुत डरावना अनुभव था। मुझे लगा कि शायद मैं अब कभी गा नहीं पाऊंगा। ये वाकई एक कठिन दौर था, क्योंकि मेरा परिवार भी बहुत चिंतित था और मुझे देखकर मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा था।’ शेखर ने ये भी बताया कि वो लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि क्या वो अपनी आवाज को वापस पा सकते हैं या नहीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कैलिफोर्निया में कराया इलाज

इस मुश्किल वक्त में शेखर ने अपनी आवाज को ठीक करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में डॉक्टर एरिन वॉल्श से मदद ली। कोविड के कारण शेखर का इलाज जूम कॉल के जरिए हुआ, लेकिन डॉक्टर की मदद से उन्होंने अपनी आवाज को सुधारने की दिशा में कुछ अहम कदम उठाए। शेखर ने बताया, “डॉ. एरिन से मुलाकात के बाद मुझे बहुत राहत मिली। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि आवाज जाने के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मुझे पहले कभी ये महसूस नहीं हुआ था कि आवाज को ठीक करने का कोई रास्ता हो सकता है, लेकिन डॉ. एरिन की मदद से मेरा आत्मविश्वास वापस आया।’

दिक्कतों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी

शेखर ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि जब मैंने डॉक्टर से कहा कि मैं फिर से गाना चाहता हूं, तो मेरी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। मैंने उनसे मदद की अपील की और वो बहुत समझदार थे। उन्होंने मुझे महसूस कराया कि मैं हार नहीं सकता। वो पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे ये एहसास दिलवाया कि आवाज चले जाना मेरे कंट्रोल में नहीं था।’ शेखर ने कहा कि कुछ हफ्तों की मेहनत के बाद उनकी आवाज धीरे-धीरे सही होने लगी।

आवाज में आ गया बदलाव

शेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब वो फिर से गाने की कोशिश करते थे, तो उनकी आवाज बहुत फटी हुई लगती थी। इस वजह से वो अपनी आवाज से नफ़रत करने लगे थे। लेकिन डॉक्टर की मदद और अपनी मेहनत से उन्होंने धीरे-धीरे अपनी आवाज को ठीक किया। शेखर ने कहा- ‘ये प्रक्रिया निरंतर चलती रही और कुछ हफ्तों में मेरी आवाज पूरी तरह से ठीक हो गई। ये एक्सपीरियंस मेरे लिए जीवन का एक अहम सबक था, जो मुझे हर दिन याद रहता है।’

यह भी पढ़ें: Ashneer Grover ने फिर दिखाया ‘दोगलापन’, Salman Khan से बेइज्जत होकर अकल आई ठिकाने

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 18, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें