Sharda Sinha Last Video Viral: भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सिंगर ने बीते दिन 5 नवंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। शारदा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया, और कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। अब सोशल मीडिया पर शारदा के अंतिम पलों के वीडियो वायरल हो गए हैं। एक वीडियो में पार्थिव शरीर के पास खड़े उनके बेटे अंशुमन सिन्हा काफी दुखी नजर आ रहे हैं और वो अपनी मां का माथा सहलाते हुए उन्हें प्यार करते दिखाई दे रहे हैं। इस पल को देख सिंगर के फैंस भावुक हो गए हैं।
अंतिम वीडियो हुआ वायरल (Sharda Sinha funeral details)
शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से ऐसा जादू चलाया कि उन्हें पद्म भूषण से साल 2018 में सम्मानित किया गया। शारदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनके पार्थिव शरीर को दिखाया गया है। मां के यूं चले जाने का दुख बेटे के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। मां के पार्थिव शरीर के पास खड़े अंशुमन काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और अपनी मां को प्यार भी कर रहे हैं। अपनी मां के माथे पर सहलाते हुए अंशुमन का दुख वो ही जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Sharda Sinha का अंतिम संस्कार पटना में ही क्यों? बेटे ने बताया पिता से जुड़ा कनेक्शन
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ (Sharda Sinha son Anshuman statement)
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि कैसे उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लगाए खड़े हैं। शारदा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी, और यही वजह है कि उनकी मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Bihar Kokila Sharda Sinha ji on her final journey. The mortal remains to be brought to Patna today.
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी की अंतिम यात्रा। पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा।#ShardaShinha
— With Love, Bihar (@withLoveBihar) November 6, 2024
सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान (Bhojpuri singer Sharda Sinha death)
शारदा सिन्हा की मौत के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि सिंगर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। अब बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ऐलान कर दिया है कि लोक गायिका का अंतिम संस्कार पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। वहीं बेटे ने भी मां के अंतिम संस्कार को लेकर कहा कि जहां उनके पिता का संस्कार हुआ था वहीं उनकी मां का भी होगा।
#WATCH | Delhi: Mortal remains of folk singer, Sharda Sinha being taken from AIIMS where she died on Tuesday
Her last rites will take place in Patna. pic.twitter.com/YsVZnDfIwX
— ANI (@ANI) November 5, 2024
लोग हुए भावुक
शारदा सिन्हा का अंतिम वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। मां के प्रति बेटे के प्यार को देख लोग भी काफी भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसी महान आत्मा को नमन। दूसरे ने लिखा- बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। भारत सरकार से अनुरोध है कि उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। तीसरे ने लिखा- ओम शांति।
यह भी पढ़ें: लोक गायिका Sharda Sinha का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? जानें पूरी डिटेल