---विज्ञापन---

Dalljiet Kaur के आरोपों पर एक्स हसबैंड Shalin Bhanot ने किया पलटवार? बोले- ‘सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं’

Shalin Bhanot: दलजीत कौर के आरोपों पर उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट ने रिएक्शन दे दिया है। बेटे को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर शालीन क्या बोले हैं चलिए जानते हैं?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 31, 2024 13:49
Share :
Shalin Bhanot
Shalin Bhanot

Shalin Bhanot: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी पर्सनल लाइफ में तकलीफों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस की 2 शादियां टूट चुकी हैं। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से तलाक के कई साल बाद उन्होंने निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग रिश्ता जोड़ा लेकिन वो शादी भी टिक नहीं पाई। हाल ही में दलजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान न सिर्फ निखिल बल्कि शालीन को लेकर भी तीखे बयान दिए थे।

दलजीत ने शालीन पर लगाया आरोप

दलजीत कौर से पूछा गया था कि इस मामले में शालीन क्या उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वो अभी भी जेडन के पिता हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘क्या वो हैं? और मिस्टर भनोट को मैं बताना चाहती हूं कि मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत नहीं है। लेकिन उनके बेटे जेडन को एक कॉल की जरूरत थी, वो कॉल डिजर्व करता था। लेकिन उसे अभी तक कॉल नहीं आया है। हमारे रिश्ते में तलाक के बाद एक पैटर्न बन गया है कि वो बोलता मैं फ्री हूं, मिलने आऊं? हम अच्छे से मिलते हैं और अपने काम पर लौट जाते हैं।’

---विज्ञापन---

क्या बेटे से एक्टर ने नहीं की बात करने की कोशिश?

अब शालीन ने दलजीत कौर के इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शालीन ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनमें और दलजीत में झगड़ा हो सकता है। अब शालीन ने इन आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वो खबरें नहीं पढ़ते। दरअसल, उनसे सवाल किया कि उन्होंने बेटे से बात करने की कोशिश की थी या नहीं? उन्हें अपने बारे में उड़ रही खबरों के बारे में कोई जानकारी है या नहीं? इसके जवाब में शालीन ने जो कहा वो जानकर आप चौंक जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan ने 5 महीने के बाद रिवील किया अपनी बेटी का नाम, KBC में हुआ बड़ा खुलासा

आरोपों पर क्या बोले शालीन भनोट?

एक्टर बोले, ‘मैं कुछ नहीं पढ़ता, मैं सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं। मैं गूगल नहीं करता, मैं अपने बारे में जानता हूं। मेरे पेरेंट्स मुझे जानते हैं। मैं खुश और संतुष्ट हूं।’ अब उनका ये बयान सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वो अपनी एक्स वाइफ और बेटे से डिटैच हो गए हैं। भले ही वो इस पर कमेंट करके कोई कंट्रोवर्सी पैदा नहीं करना चाहते हों, लेकिन उनका बयान सुर्खियों में आ गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 31, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें