Happy Birthday Shakti Kapoor: बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिन्होंने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है। इस विलेन ने भले ही ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए हों, लेकिन अपने किरदार से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। करीब 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ये दिग्गज एक्टर आज अपनी सालों पुरानी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं। 3 सितंबर को अभिनेता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी इस भविष्यवाणी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन स्टार हैं और इन्होंने क्या भविष्यवाणी की थी?
बॉलीवुड के खूंखार विलेन
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खूंखार विलेन और अभिनेता शक्ति कपूर हैं। जी हां, शक्ति कपूर के कई रोल्स ऐसे हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं और वो उनसे पॉपुलर भी हैं। करीब सालों पहले एक फिल्म में सोने के सीन को शूट करते हुए शक्ति ने ऐसी भविष्यवाणी की थी, जो अब सच हो चुकी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शक्ति कपूर ने ऐसा क्या कहा था?
शक्ति कपूर ने क्या कहा था?
आपको बता देते हैं कि इस फिल्म को शूट करते हुए शक्ति ने कहा था कि सोने का भाव बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति तोला हो जाएगा। इस दौरान शक्ति ने कहा था कि ‘5 हजार तोला, 10 हजार तोला, 50 हजार तोला और लाख रुपये तोला।’ बता दें कि शक्ति का ये सीन फिल्म ‘गुरु’ का है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इसका रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया था।
बाबा वेंगा का टैग मिला
इसके बाद से ही लोगों ने शक्ति वो बाबा वेंगा का टैग भी दे दिया था। फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शक्ति कपूर ने हमेशा ही शानदार फिल्में दी हैं। अपने फिल्मी करियर में कदम रखने के बाद शक्ति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।
यह भी पढ़ें- 31 करोड़ का बजट, कमाई सिर्फ 1 करोड़, 2 घंटे 15 मिनट की वो क्राइम-थ्रिलर फिल्म, जिसने मेकर्स का किया बुरा हाल