---विज्ञापन---

इस सुपरस्टार ने कभी मुंबई की सड़कों पर बिताई थी रातें, आज हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता!

Shahrukh Khan Struggle Story: आज हम आपको ऐसे अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से सब हासिल कर लिया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 26, 2024 12:23
Share :
Shahrukh Khan
दुनिया के बड़े सुपरस्टार बन गए हैं किंग खान। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Shahrukh Khan Struggle Story: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। साल 2023 में उनकी तीन फिल्मे आई और तीनों ही हिट रहीं। शाहरुख हमेशा ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।

इसके पीछे उनकी लग्न और कड़ी मेहनत है। जी हां, एक समय ऐसा भी था जब किंग खान की रातें सड़कों पर बीती। आइए आपको बताते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Republic Day 2024 पर बॉलीवुड से आईं बधाइयां, अक्षय, टाइगर, धर्मेंद्र और ‘अनुपम’ ने किया ट्वीट

दुनिया के बड़े सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार शाहरुख खान

दरअसल, एक टाइम ऐसा भी था, जब शाहरुख खान के पास मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लग्न से वो सब हासिल कर लिया, जिसकी उन्हें चाह थी। जब शाहरुख खान मुंबई में सड़को पर सोते थे, तब एक दिन उन्होंने मुंबई के समुद्र को देखते हुए कहा था कि एक दिन वो यहां के राजा होंगे। आज अगर किंग खान को देखा जाए तो वो दुनिया के बड़े सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार है।

इतनी संपत्ति के मालिक किंग खान

सही ही कहा गया है कि इंसान अगर चाहे तो क्या नहीं कर सकता, शाहरुख खान से बड़ा उदाहरण और क्या ही होगा। किंग खान को ऐसे ही किंग नहीं कहा जाता। इसके पीछे उनकी लग्न और कड़ी मेहनत है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज किंग खान 6,300 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक है। इसके अलावा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं।

चार साल बाद किया कमबैक

बता दें कि बीते साल किंग खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर चार साल कमबैक किया। किंग खान ने आते ही टिकट खिड़की पर गदर मचा दिया और खूब नोट छापे और फिर पूरे साल ये सिलसिला नहीं रुका। इसके अलावा फिल्म ‘जवान’ और फिल्म ‘डंकी’ जो साल के अंत में रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों ने पठान की तरह की टिकट विंड़ो पर खूब नोट छापे। किंग खान की फिल्मों को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज रहता है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 26, 2024 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें