---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी दिल्ली की गलियों से हुई शुरू, एक-दूजे को पाने के लिए बेले पापड़; फिर यूं हुई शादी

Shahrukh Khan Gauri Khan Love Story: शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. लव स्टोरी पूरी करने के लिए दोनों को कई पापड़ बेलने पड़े तब कहीं जाकर दोनों की शादी हो पाई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 30, 2025 11:18
shahrukh khan gauri khan love story
शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्मी लव स्टोरी

Shahrukh Khan Gauri Khan Love Story: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के आइडल कपल की लिस्ट में आते हैं. दोनों की लव स्टोरी इतनी आइकॉनिक है कि लोग शाहरुख और गौरी के जैसा रिश्ता अपनी लाइफ में भी चाहते हैं. शाहरुख खान की सक्सेस में गौरी खान का पूरा हाथ रहा है. कई इंटरव्यूज में शाहरुख खान अक्सर बोलते हैं कि गौरी उनके साथ तब थीं जब उनके साथ कोई नहीं था. ये ही कारण है कि आज दोनों की लव लाइफ सक्सेसफुल है. शाहरुख खान ने कभी भी गौरी खान को धर्म बदलने के लिए नहीं कहा, आज भी कपल के घर में मुस्लिम फेस्टिवल के साथ-साथ हिंदू फेस्टिवल भी धूमधाम से मनाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों को एक-दूसरे से शादी करने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे, तब कहीं जाकर दोनों की शादी हुई थी.

कैसे हुई मुलाकात?

शाहरुख पहली नजर में ही गौरी को अपना दिल दे बैठे थे. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली के पंचशील क्लब में हुई थी. ये किस्सा 1984 का है तब शाहरुख 19 साल के थे और गौरी सिर्फ 14 साल की थीं. गौरी को डांस करते देख शाहरुख खान को उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था. लेकिन शाहरुख की हिचकिचाहट की वजह से वो गौरी को अपने दिल की बात ना कह सकें. इसके बाद शाहरुख एक और पार्टी में शाहरुख की मुलाकात गौरी से हुई और उन्होंने हिम्मत जुटाकर उनसे बात की. बातचीत के बाद शाहरुख खान गौरी का नंबर लेने में कामयाब रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की 7 आइकॉनिक फिल्में, जो सिनेमाघरों के बाद OTT पर भी हिट

परिवार को मनाने के लिए बेले पापड़

नंबर एक्सचेंज होने के बाद शाहरुख और गौरी एक-दूसरे से घंटों तक फोन पर बातें करने लगे. वहीं इसके बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर भी जाने लगे. एक दिन लॉन्ग ड्राइव के बाद शाहरुख ने गौरी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इस बात से गौरी भी हैरान रह गईं. दोनों के बीच धर्म बड़ी चुनौती बन रहा था. गौरी को लगा कि ये रिश्ता कभी नहीं चल पाएगा तो वो शाहरुख को बिना बताए दिल्ली से मुंबई आ गईं. इसके बाद दिल्ली की लव स्टोरी मुंबई पहुंच गई. शाहरुख ने गौरी को ढूंढ निकाला और उन्होंने गौरी के माता-पिता को शादी के लिए मनाया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली का आम लड़का कैसे बना बॉलीवुड का ‘बादशाह’? इंस्पायरिंग है शाहरुख खान की कहानी

हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई शादी

शाहरुख की मेहनत रंग लाई और गौरी के माता-पिता मान गए. गौरी और शाहरुख की 1991 में हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी हुई. पहली शादी मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई जहां गौरी का नाम आयशा रखा गया. वहीं निकाह के बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. ये ही वजह है कि दोनों को बॉलीवुड का आइडियल कपल कहा जाता है.

First published on: Oct 30, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.