---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

3 घंटे 5 मिनट की रोमांटिक फिल्म, जिसमें अधूरी रह गई लव स्टोरी; 23 साल बाद भी गाने सुपरहिट

बॉलीवुड की इस फिल्म में आपको दिल को छू जाने वाली लव स्टोरी देखने को मिलेगी. 23 साल बाद भी इस फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 26, 2025 14:36
Shahrukh khan devdas movie on prime video
3 घंटे 5 मिनट की रोमांटिक फिल्म के गाने 23 साल बाद भी सुपरहिट

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें दिल छू जाने वाली लव स्टोरी देखने को मिली. वहीं इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें देखकर ऑडियंस रोने लगीं. इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो सालों बाद भी ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई हैं. आज हम एक ऐसी ही रोमांटिक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसे रिलीज हुए 23 साल हो गए हैं और आज भी इस फिल्म का उतना ही क्रेज ऑडियंस में देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की ‘देवदास’ फिल्म की. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हार्टब्रेक देख आपकी भी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म का प्लॉट 1900 के दशक पर बना है. कहानी की शुरुआत कौशल्या मुखर्जी से शुरू होती है जो अपने बेटे देवदास के लंदन से लौटने पर खुश होती है. देवदास की अपनी पड़ोसी सुमित्रा की बेटी पारो से दोस्ती का बेहद गहरा रिश्ता होता है, जो वापस आने पर प्यार में बदल जाता है. लेकिन उच्च घराने के होने की वजह से देवदास की मां कौशल्या सुमित्रा की बेटी पारो का रिश्ता ठुकरा देती है. इसके साथ ही भरी सभा में सुमित्रा को अपमानित भी करती है. गुस्से में आकर सुमित्रा अपनी बेटी पारो का रिश्ता एक अमीर विधुर भुवन चौधरी से कर देती है. इसके बाद देवदास को पछताना पड़ता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 35 मिनट की थ्रिलर मूवी, 1 गलतफहमी लव स्टोरी का कर देगी The End, ट्विस्ट देख घूमेगा दिमाग!

लव स्टोरी में मेजर ट्विस्ट

फिल्म की कहानी में ट्विस्ट पारो की शादी के बाद ही आता है जब देवदास अकेला रह जाता है और वो पारो की याद शराबी बन जाता है. इसके बाद देवदास की लाइफ में वेश्या चंद्रमुखी की एंट्री होती है. पारो को भूलने के लिए देवदास चंद्रमुखी के पास ही रहने लग जाता है. वहीं पूरी फिल्म देवदास और पारो की अधूरी कहानी के इर्द-गिर्द ही घूमती है. क्लाइमेक्स जानने के लिए आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 12 मिनट की इमोशन, हंसी और ट्विस्ट से भरी फिल्म, जिसने बजट से 5 गुणा ज्यादा की कमाई

फिल्म में कौन-कौन?

‘देवदास’ फिल्म साल 2002 की सुपरहिट फिल्म शामिल हुई थी. वहीं इस फिल्म के गाने 23 साल बाद भी ऑडियंस के दिलों पर छाए हुए हैं. इस फिल्म को आज भी शाहरुख खान की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में गिना जाता है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं.

First published on: Oct 26, 2025 02:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.