---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शाहरुख-दीपिका की Om Shanti Om का विलेन बनने वाले थे ये एक्टर, अर्जुन रामपाल नहीं थे पहली पसंद

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की मूवी 'ओम शांति ओम' में अर्जुन रामपाल का रोल किसी दूसरे स्टार को ऑफर हुआ था। चलिए जानते हैं उस सितारे ने इस ऑफर को क्यों ठुकरा दिया था?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 2, 2025 11:48

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘ओम शांति ओम’ बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवीज में से एक है। फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस मूवी से ही दीपिका ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वहीं ओम शांति ओम ने दीपिका को बॉलीवुड का स्टार बना दिया था। मूवी का विलेन का रोल निभाने वाले अर्जुन रामपाल को भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं ‘मुकेश मेहरा’ के किरदार के लिए अर्जुन पहली पसंद नहीं थे। ये किरदार पहले विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुआ था। चलिए आपको भी बताते हैं विवेक ने क्यों इस रोल को नहीं किया था?

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahrukh Khan का हमशक्ल Ibrahim Qadri? जिन्हें Vogue में मिली जगह

---विज्ञापन---

कई सितारों ने किया था रोल रिजेक्ट

फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मुकेश मेहरा’ के रोल के लिए उन्होंने कई एक्टर्स से संपर्क किया था। लेकिन नेगेटिव किरदार की वजह से सभी ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था। हालांकि फराह ने आज तक उन सितारों का नाम रिवील नहीं किया जिन्होंने इस रोल को ठुकराया था। लेकिन एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार विवेक ओबेरॉय ने इस किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था।

विवेक ने किया था खुलासा

विवेक ने कहा था कि ‘मुकेश मेहरा’ का रोल अर्जुन से पहले उन्हें ऑफर हुआ। विवेक नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते थे क्योंकि कंपनी मूवी में वो नेगेटिव रोल निभा चुके थे। ये ही वजह थी कि विवेक ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया था। उसी दौरान विवेक को ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का भी ऑफर हुआ था तो विवेक ने उस मूवी का ऑफर अपना लिया था।

कैसे मिला अर्जुन को रोल?

बता दें फराह ने इंटरव्यू में मजेदार किस्से का खुलासा करते हुए कहा था कि अर्जुन रामपाल भी इस रोल को नहीं निभाने वाले थे। फिर एक पार्टी में शाहरुख और फराह ने अर्जुन को बाथरूम में ले जाकर कहानी सुनाई थी जिसके बाद अर्जुन मना गए थे। तब कहीं जाकर अर्जुन रामपाल ‘मुकेश मेहरा’ के किरदार में नजर आए थे। बता दें ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 की ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर सुहाना ने शेयर किया खास पोस्ट, क्या बोलीं एक्टर की लाडली?

First published on: Sep 02, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.