---विज्ञापन---

Deva हिट हुई या फ्लॉप? बजट और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चला सच!

Shahid Kapoor Movie Deva: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब फिल्म को लेकर जनता का क्या वर्डिक्ट है? फिल्म हिट हुई है या फिर फ्लॉप, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 6, 2025 12:46
Share :
Shahid Kapoor Movie Deva
Shahid Kapoor Movie Deva

Shahid Kapoor Movie Deva: बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया साल कुछ खास नहीं रहा है। एक महीने में ही बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई और पिट भी गईं। कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स तक, किसी फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया। थिएटर्स में ऑडियंस की कमी के बीट 31 जनवरी को एक और फिल्म आई जिसमें हीरो तो बहुत ही तगड़ा था। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने फिल्म का प्रमोशनल भी ठीक-ठाक किया। फिल्म का नाम है- देवा।

देवा को लेकर थिएटर्स में रिस्पॉन्स

देवा फिल्म को रिलीज हुए अभी 7 दिन हुए हैं और इसी एक हफ्ते से ही पता चल गया है कि ये फिल्म हिट हुई है या फिर फ्लॉप। फिल्म ने रिलीज होने के पहले दिन ही 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई देखने के बाद तो लग रहा था कि वीकेंड पर फिल्म और ज्यादा कमाल करेगी।

---विज्ञापन---

लेकिन अगले दिन यानी शनिवार को कमाई थोड़ी बढ़ गई। शनिवार को जहां फिल्म ने 6.4 करोड़ कमाए वहीं रविवार यानी छुट्टी वाले दिन ये आंकड़ा 7.25 करोड़ पहुंच गया। आंकड़े में बढ़ोतरी जरूर देखी गई लेकिन ये काफी मामूली रही। इसके बाद सोमवार आते-आते मामला पूरी तरह ही ठंडा पड़ गया।

---विज्ञापन---

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

फिल्म ने चौथे दिन 2.75 करोड़, पांचवे दिन 2.4 करोड़ और छठे दिन 2.4 करोड़ की कमाई की। यानी अब तक फिल्म ने कुल 26.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म को लेकर जो उम्मीदें जताई जा रही थी, कि फिल्म में कबीर सिंह की ही तरह शाहिद एक्शन अवतार में दिख रहे हैं, वो सब फीका पड़ गया है। इसी तरह से चलता रहा तो फिल्म मुश्किल से ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी।

फिल्म हिट या फ्लॉप?

अब आते हैं फिल्म की सफलता या विफलता के वर्डिक्ट पर। फिल्म को बनाने में प्रोड्यूसर्स ने कुल 50 करोड़ खर्च किए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो 50 से 80 करोड़ के बीच भी फिल्म के बजट को बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म फ्लॉप ही मानी जाएगी यानी शाहिद के करियर में एक फ्लॉप फिल्म का नाम जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का चिराग जिसने साइड हीरो बनकर दी फ्लॉप फिल्में, फिर लीड बनते ही सबके छुड़ा दिए छक्के

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 06, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें