---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shah Rukh Khan ने दिल्ली धमाके पर क्या कहा? 26/11 और पहलगाम अटैक में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हाल ही में एक इवेंट में नजर आए, जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस इवेंट में किंग ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 22, 2025 23:43
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan. image credit- social media

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट में किंग खान ने बेहद शानदार स्पीच दी. इस स्पीच में शाहरुख खान ने भारतीय सैनिकों को सलाम किया और दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दिल्ली ब्लास्ट पर बोले किंग

एएनआई ने इस इवेंट से किंग खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान किंग अपनी स्पीच दे रहे हैं. शाहरुख खान ने कहा कि हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट, पहलगाम अटैक, 26/11 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन.

---विज्ञापन---

क्या कहा शाहरुख ने?

शाहरुख खान ने आगे कहा कि आज देश के बहादुर सिपाही और जवानों के लिए मुझे चार लाइनें कहनी हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. ध्यान से सुनिए प्लीज, किंग ने कहा कि जब कोई पूछे तुमसे कि क्या करते हो? तो सीना ठोककर कहना, मैं देश की रक्षा करता हूं. पूछे अगर कोई कि कितना कमा-लेते हो? हल्के से मुस्कुराकर कहना कि 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं.

---विज्ञापन---

शहीदों के परिवारों को भी सलाम करता हूं- किंग

किंग ने आगे कहा कि और अगर कोई मुड़कर पूछे तुमसे कि कभी डर नहीं लगता, तो आंख से आंख मिलाकर कहना, जो हम पर हमला करते हैं, उनको लगता है. आज इस मौके पर मैं पूरे देश की तरफ से शहीदों के परिवारों को भी सलाम करता हूं. उन मां-बाप को सलाम करना चाहता हूं, जिनकी कोक ने बहादुर बेटों को जन्म दिया.

भारत कभी झुकता नहीं- शाहरुख

शाहरुख ने कहा कि उन बहादुरों के पिता को सलाम करना चाहता हूं, उनके पार्ट्नर्स के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं, क्योंकि जंग में वो थे लेकिन लड़ाई आप सबने भी लड़ी, वो भी बेहद हिम्मत और जांबाजी के साथ. आप सबको मेरा दिल से सलाम. इस देश के बारे में हमेशा कहा जाता है कि भारत कभी झुकता नहीं. हमें कोई रोक नहीं पाया है, हरा नहीं पाया है.

शाहरुख का वीडियो

शाहरुख ने आगे कहा कि कोई हमारे अमन को हमसे छीन नहीं पाया है, क्योंकि जबतक हमारे देश के वीर जवान हमारे साथ हैं, तब तक इस देश से अमन और शांति को दूर करना मुश्किल है. शांति से खूबसूरत कुछ नहीं. किंग ने आगे क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘प्लीज मुझे मत भूलना…’, Ronit Roy ने ऐसा क्यों कहा? पोस्ट देख फैंस ने ली चैन की सांस

First published on: Nov 22, 2025 11:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.