---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म ‘King’ इस खास दिन होगी रिलीज? जानें क्या है वजह

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म "किंग" से सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक,ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 21, 2025 23:08

‘किंग’ शाहरुख खान की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी, और पहली बार अपने पापा के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। खबर है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख एक प्रोफेशनल हत्यारे का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सुहाना उनकी स्टूडेंट बनी हैं, जो खतरनाक मिशनों की ट्रेनिंग ले रही है।

फिल्म ‘किंग’ कब रिलीज होगी

फिल्म के मेकर्स ने कथित तौर पर यह फिल्म अगले साल गांधी जयंती पर रिलीज करने की प्लानिंग की है। Peeping Moon की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दिन एक परफेक्ट मौका है बड़ी फिल्म के लिए क्योंकि उस दिन शुक्रवार है और नेशनल हॉलीडे भी है। इससे फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में शाहरुख ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे और अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे फिर से एक और 500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म देंगे। छुट्टी के दिन रिलीज होने से इस लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो सकता है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के अनुसार, अभय वर्मा फिल्म में सुहाना के बॉयफ्रेंड का रोल निभा रहे हैं। साथ ही शाहरुख और सुहाना दोनों ने इस फिल्म के लिए अच्छी-खासी फिजिकल ट्रेनिंग ली है। रानी मुखर्जी फिल्म में सुहाना की मां बनी हैं। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी का किरदार फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में बहुत अहम है। जब उन्हें शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का ऑफर मिला, तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। उनका किरदार फिल्म में इमोशनल गहराई जोड़ता है।

शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख इस फिल्म के साथ-साथ अपने बेटे आर्यन खान के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं। शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में ‘जवान’, ‘पठान’, ‘रईस’, ‘डियर जिंदगी’, ‘कल हो ना हो’ और ‘मैं हूँ ना’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। किंग स्टार ने इस साल मेट गाला में पहली बार शिरकत की, जहां उन्होंने अपने क्लासिक ‘K’ अक्षर वाले नेकपीस से खूब ध्यान खींचा और सुर्खियां बटोरी।

ये भी पढ़ें-हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार Vidya Balan, रोल को लेकर जताई खास पसंद

First published on: May 21, 2025 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें