Shah Rukh Khan First National Film Award: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को आज 23 सितंबर को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. शाहरुख खान का 30 साल से ज्यादा का करियर है. अपने करियर में शाहरुख खान ने कई सम्मान हासिल किए हैं. अब जब शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, तो फैंस से लेकर फैमिली तक ने किंग खान को बधाई दी है. इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की वाइफ ने तो अपने पति की सक्सेस पर उन्हें खास तोहफा भी दिया है.
गौरी खान ने दिया स्पेशल गिफ्ट
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में गौरी खान ने अपने पति को नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इसके लिए एक स्पेशल जगह भी बनाएंगी. गौरी खान के अलावा आर्यन खान और सुहाना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पापा को इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- 12 फिल्मफेयर, 4 आईफा, राष्ट्रीय पुरस्कार से पहले Shah Rukh Khan को मिल चुके ये अवार्ड्स
सुहाना खान ने पापा को दी बधाई
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में सुहाना ने शाहरुख खान की फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि आप हमेशा कहते हैं कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, केवल गोल्ड हारते हैं, लेकिन ये सिल्वर ही गोल्ड है. आपको नेशनल अवॉर्ड मिलता देख हमारा दिल बहुत खुश है. बधाई हो पापा, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.
आर्यन खान ने भी शेयर किया पोस्ट
इसके अलावा आर्यन खान ने भी अपने पापा की फोटो शेयर करते हुए, यही कैप्शन लिखा है. किंग खान का परिवार उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने से बेहद खुश है. गौरतलब है कि शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को भी उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. दोनों सितारों ने इस अवॉर्ड को शेयर किया है. विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था.
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan को मिली नेशनल अवॉर्ड की आधी प्राइज मनी, Vikrant Massy बनें वजह