---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान की नेटवर्थ; देश ही नहीं, दुनिया भर के सितारों को पछाड़ 30 साल में बने नंबर वन

Shah Rukh Khan Net Worth: दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान का नाम नंबर 1 पर है. साल 2025 में एक्टर की नेटवर्थ बढ़कर इतनी हो गई कि उन्होंने अमीरों की लिस्ट में दुनियाभर के बड़े स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 1, 2025 23:30
Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Net Worth, Shah Rukh Khan Property
Shah Rukh Khan Net Worth: शाहरुख खान की नेटवर्थ

Shah Rukh Khan Net Worth: शाहरुख खान के लिए साल 2025 बेहद ही खास रहा है. इस साल उनके बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और काफी तारीफें बटोरी. आर्यन की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आई और हिट रही. वहीं, किंग खान के घर मन्नत के रिनोवेशन का काम भी चल रहा है. हाल ही में एक्टर को पहली बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. ऐसे में अब शाहरुख को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वह अरबपति बन गए हैं. अरबपतियों की लिस्ट में वह कोई दूसरे या तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि नंबर वन पर हैं. वह देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटी बन गए हैं.

दरअसल. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2025) जारी की गई है. यह लिस्ट बताती है कि शाहरुख खान पिछले साल के मुकाबले लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं. इस लिस्ट के अनुसार, किंग खान की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ तक पहुंच गई है. इस आंकड़े के साथ ही वह बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स हैं, जो सबसे अमीर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कुछ भी दोहराना नहीं चाहता…’, क्या आएगा ‘कांतारा’ का तीसरा सीक्वल? ऋषभ शेट्टी ने दिया अपडेट

ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर सेलिब्रिटी

अगर बॉलीवुड के सबसे अमीर सेलिब्रिटी की बात की जाए तो इस लिस्ट में तो शाहरुख खान पहले नंबर पर हैं. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन, जूही चावला जैसे सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं. जहां किंग खान की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए) है वहीं, जूही चावला और उनके परिवार की संपत्ति 7,790 करोड़ (नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स में हिस्सेदारी), ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 2160 करोड़ (ब्रैंड एचआरएक्स), करण जौहर और उनका परिवार 1800 करोड़, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पांचवे सबसे अमीर सेलिब्रिटी बन गए हैं. उनकी और परिवार की कुल संपत्ति 1630 करोड़ है.

---विज्ञापन---

पिछले साल इतनी थी शाहरुख खान की नेटवर्थ

गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले शाहरुख खान की नेटवर्थ इस साल काफी बढ़ गई है. 2024 में इस लिस्ट के अनुसार, किंग खान की नेटवर्थ 7500 करोड़ बताई गई थी. इस साल अब एक्टर ने टेलर स्विफ्ट से लेकर टॉम क्रूज जैसे हॉलीवुड स्टार्स को भी अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वह अब बिलेनियर बन चुके हैं. डॉलर में उनकी नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ही नहीं, दशहरा पर आ रहीं ये 3 और फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश

शाहरुथ खान की कमाई का जरिया और संपत्ति

शाहरुख खान की कमाई के जरिए के बारे में बात की जाए तो उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. इसमें 500 से ज्यादा लोग काम करते हैं और इसे 2002 में स्थापित किया गया था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई हिट फिल्में बनाई जा चुकी हैं. इसके अलावा एक्टर फिल्मों, विज्ञापन, रियल एस्टेट और माध्यमों से पैसा कमाते हैं. उनके पास लंदन के पार्क लेन में अपार्टमेंट है. यही नहीं, इंग्लैंड में वेकेशन रिट्रीट, बेवर्ली हिल्स में विला भी है. उनके पास दिल्ली में प्रॉपर्टी होने के साथ ही मुंबई से लेकर दुबई तक संपत्ति है. अलीबाग में फार्महाउस भी है.

यह भी पढ़ें: 6 फिल्में, 2 हिट और 4 फ्लॉप, जानिए कैसा रहा दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

First published on: Oct 01, 2025 11:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.