Jawan Box Office Collection Day 3: इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ (Pathaan) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का क्रेज फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की तीन दिन की कलेक्शन से लगाया जा सकता है। जहां SRK की ‘पठान’ तीन दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं ‘जवान’ ने तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की। तमिल वर्जन ने 5 करोड़ और तेलुगू वर्जन ने 3.5 करोड़ की कमाई की, जिसके हिसाब से हिंदी वर्जन का 177 करोड़ रहा।
बाकी तमिल का 14.37 करोड़ और तेलुगू में 10 करोड़ रहा, जो कुल मिलकार 202.73 करोड़ रहा। वहीं अगर फिल्म (Jawan Box Office Collection Day 3) की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बारे में बात की जाए तो, वहां भी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसके आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
#Jawan *Day 3 / Sat* at national chains… Nett BOC…
⭐️ #PVR + #INOX: ₹ 25.75 cr
⭐️ #Cinepolis: ₹ 6.75 cr
⭐️ Total: ₹ 32.50 cr
NOTE: Crosses #Pathaan [#RepublicDay] total: ₹ 32.30 crDay 1: ₹ 29.96 cr
Day 2: ₹ 22.75 cr---विज्ञापन---⭐️ #MovieMax: ₹ 1.14 cr [till 11.30 pm]
⭐️ #Miraj:…— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2023
यह भी पढ़ें: Jawan ही नहीं इन फिल्मों ने भी दो दिनों में पार किया 100 करोड़ का आकंड़ा, लिस्ट में SRK की दो फिल्में
तीन दिनों में 200 करोड़ पार कर गई Jawan
गुरुवार, 7 सितंबर को सिनेनाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) ने तीन दिनों के अंदर ही ऐसा ‘गदर’ मचाया कि बाकी फिल्मों के साथ-साथ SRK अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं। ‘जवान’ ने अपने पहले दिन की शुरुआत 75 करोड़ की कमाई के साथ की थी, जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ की कमाई की। वहीं अब तीसरे दिन फिल्म ने 74.5 करोड़ की कमाई कर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
G20 Summit का नहीं पड़ रहा Jawan पर असर
हालांकि, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज के समय की बात की जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के चलते दिल्ली में तीन के लिए बंद रहने वाली है, जिसका असर ‘जवान’ पर भी देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि ये कहा जा सकता है कि उसका SRK की ‘जवान’ का ज्यादा फायदा मिल रहा है।