Jawan Box Office Collection Day 8: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन थ्रिलर मूवी ‘जवान’ (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है और हफ्ते भर में फिल्म ने 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है, लेकिन हर दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आ रही है। ऐसे में सवाल एक ही आता है कि क्या फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। पिछले तीन से चार दिन ‘जवान’ की कमाई पर काफी भारी साबित हो रहे हैं। ऐसे में बाकी दिनों के मुकाबले ‘जवान’ ने 8वें दिन बेहद कम कमाई की, जिसके आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
जहां SRK की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 75 करोड़ की भारी भरकम कमाई से की थी। वहीं 8वें दिन महज कुछ करोड़ रह गई है। हालांकि, फिल्म का टोटल कलेक्शन 386.28 करोड़ का हो गया है, जिसके बाद अगर ‘जवान’ का एक दो दिन का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा तो 400 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा।
#Jawan continues its GLORIOUS RUN… Will close *extended* Week 1 TODAY with a HUMONGOUS TOTAL… Biz in Weekend 2 crucial, will give an idea of its *lifetime total*… Thu 65.50 cr, Fri 46.23 cr, Sat 68.72 cr, Sun 71.63 cr, Mon 30.50 cr, Tue 24 cr, Wed 21.30 cr. Total: ₹ 327.88… pic.twitter.com/sawWyztS31
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2023
---विज्ञापन---
8वें दिन Jawan ने की महज इतनी से कमाई
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 8) ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था। अनुमान लगाया जा रहा था कि हफ्ते भर के अंदर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। हालांकि, कमाई तो 4 दिनों तक काफी शानदार रही, लेकिन उसके बाद से लगाता गिरावट ही देखने को मिल रही है। ‘जवान’ के 8वें दिन की कमाई किसी को भी हैरान कर दे। फिल्म ने 8वें दिन महज 18 से 19 करोड़ का कलेक्शन किया, जो बाकी दिनों के मुकाबले कुछ भी नही है।
#Jawan at *national chains* [#PVR, #INOX, #Cinepolis]… Day-wise data… Nett BOC…
⭐️ Thu: ₹ 29.96 cr
⭐️ Fri: ₹ 22.75 cr
⭐️ Sat: ₹ 32.67 cr
⭐️ Sun: ₹ 33.81 cr
⭐️ Mon: ₹ 13.85 cr
⭐️ Tue: ₹ 11.31 cr
⭐️ Wed: ₹ 10.16 cr
⭐️ Total from *national chains*: ₹ 154.51 cr. HISTORIC. pic.twitter.com/5vZrdzZ8ic— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2023
क्या खत्म हो रहा SRK की जवान का क्रेज?
‘जवान’ (Jawan) की रिलीज के पिछले तीन से चार दिनों के अंदर कमाई में भारी कमी देखने को मिल रही है। फिल्म ने चौथे दिन 80 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद पांचवें दिन 35 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23 करोड़ और अब आठवें दिन महज 18 करोड़। कमाई के इन आंकड़ो का देखने के बाद सवाल यही आता है कि क्या हफ्ते भर में ‘जवान’ का क्रेज फिका पड़ गया है?