Jawan Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ोतड़ कमाई कर रही हैं। पिछले 18 दिनों से बॉक्स ऑफिस छाई हुई हैं। हालांकि, फिल्म की कमाई में दिन पर दिन कमी देखने को मिल रही है, लेकिन बावजूद इसके SRK की ‘जवान’ कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं। वहीं, अब फिल्म इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ (Pathaan) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। जी हां… पिछले दिनों फिल्म ने साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘KGF Chapter 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसके बाद अब शाहरुख अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ की राह में आगे बढ़ चुकी है।
शाहरुख खान और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब तक फिल्म में करीबन 560.83 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन ने 16वें और 17वें दिन से ज्यादा कमाई की, लेकिन शुरुआत दिनों के मुकाबले ये बहुत कम है।
NEW RECORD ALERT… ‘JAWAN’ FASTEST TO ENTER ₹ 500 CR CLUB…
⭐️ #Jawan: Day 18 [today; Sun]
⭐️ #Gadar2: Day 24
⭐️ #Pathaan: Day 28
⭐️ #Baahubali2 #Hindi: Day 34#India biz. Nett BOC. #Hindi version only. pic.twitter.com/ups4Jx76MB— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: क्या शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ जिताएगी इंडिया को वर्ल्ड कप? पहले भी दो बार काम आ चुका है ये फॉर्मूला
18वें दिन Jawan ने की शानदार कमाई
वहीं, अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 18) के 18वें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो, जहां फिल्म में 16वें दिन 7.6 करोड़ की कमाई की। वहीं 17वें दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की और अगर फिल्म के 18वें दिन की बात की जाए तो, इस दिन फिल्म ने बाकी दो दिनों से ज्यादा कमाई करते हुए 15 करोड़ की कमाई की। फिलहाल ये आंकड़े प्रारंभिक अनुमान हैं।
Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ेगा Jawan
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात से आगे बढ़ते हुए अगर वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में बात की जाए तो, SRK की ‘जवान’ ने 1000 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। हालांकि, ये भी प्रारंभिक अनुमान है। वहीं, फिल्म के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 979.08 करोड़ का है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में शाहरुख अपनी ही फिल्म ‘जवान’ से अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो 1020 करोड़ रुपये है।