---विज्ञापन---

एक साल 2 मूवी, Jawan और Pathaan; कितना कमा गए Shah Rukh Khan, जानकर लगेगा शॉक

Shah Rukh Khan Earning From Jawan Pathan: साल 2019 में फिल्म ‘जीरो’ (Zero) के चार साल बाद शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू एंट्री मारते हुए इस साल जनवरी 2023 में ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज की थी, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। SRK की फिल्म ‘पठान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 511.70 करोड़ […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 19, 2023 15:43
Share :
Shah Rukh Khan Earning From Jawan Pathan
Shah Rukh Khan Earning From Jawan Pathan

Shah Rukh Khan Earning From Jawan Pathan: साल 2019 में फिल्म ‘जीरो’ (Zero) के चार साल बाद शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू एंट्री मारते हुए इस साल जनवरी 2023 में ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज की थी, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। SRK की फिल्म ‘पठान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 511.70 करोड़ की कमाई की, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1026 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आई थीं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 7 महीने बाद शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धांसू एंट्री मारी।

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशन एटली कुमार (Atlee Kumar) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिनेस 12 दिनों के अंदर 493.63 करोड़ की कमाई की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘थिएटर में देखनी है Jawan…’, वेंटिलेटर लेकर सिनेमा हॉल पहुंचा Shah Rukh Khan का जबरा फैन; वायरल हुआ VIDEO

Jawan जल्द पार करेगी 500 का आंकड़ा

वहीं SRK की ‘जवान’ मंगलवार की कमाई में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 858.68 करोड़ की कमाई कर ली है, जो आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अगर इन दोनों फिल्मों के हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख खान ने एक ही साल में दो बड़ी फिल्मों से करोड़ों को बटोर लिए हैं, जो किसी को भी शॉक कर सकते हैं। शाहरुख पहले एक स्टार हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो बड़ी ओपनिंग फिल्में दी हैं।

एक साल में Shah Rukh Khan ने इतनी कर ली कमाई 

ऐसे में अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Earning) की एक साल के अंदर कमाई की बात करें तो, साल 2023 में केवल दो बड़ी रिलीज से शाहरुख खान ने कुल 1023.40 करोड़ की धांसू कमाई कर ली है। इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही थी, जिसके बाद साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी साल SRK की ‘डंकी’ (Dunky) भी रिलीज हो सकती है। (Shah Rukh Khan Earning From Jawan Pathan)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 19, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें