---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स से जुड़ेंगे किंग खान? शाहरुख के हॉलीवुड डेब्यू की चर्चा तेज

शाहरुख खान मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं, और बताया जा रहा है कि इसको लेकर शुरुआती बातचीत चल रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 21:30

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही हॉलीवुड में कदम रख सकते हैं। खबरें हैं कि वो मार्वल की किसी आने वाली सुपरहीरो फिल्म में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बारे में शुरुआती बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “Marvel Leaks” नाम के अकाउंट ने यह खबर शेयर की। उन्होंने साफ किया कि शाहरुख की यह फिल्म Avengers: Doomsday नहीं होगी।

---विज्ञापन---

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, शाहरुख के फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा,”MCU की अफवाहें सिर्फ चर्चा नहीं बनतीं, ये इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। SRK वाकई में किंग हैं!” दूसरे ने कहा, “SRK अगर मार्वल में आएंगे तो ये कमाल हो जाएगा! हमें नहीं चाहिए ये!” तीसरे फैन ने लिखा: “अगर ये खबर सच है, तो दुनिया इतनी बड़ी बात के लिए तैयार नहीं है। SRK और मार्वल साथ होंगे- जबरदस्त!”

यह अफवाहें उस समय और तेज हो गईं जब Captain America: Brave New World के एक्टर एंथनी मैकी ने शाहरुख को अपना फेवरेट बॉलीवुड स्टार बताया। उन्होंने तो यहां तक कहा कि SRK को एवेंजर्स का लीड बनना चाहिए। मैकी ने SRK को “एकदम बेस्ट” कहा और उनके साथ इंडिया के किसी द्वीप पर घूमने की भी इच्छा जताई।

इसके अलावा, डॉक्टर स्ट्रेंज और शर्लक जैसे मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर बेनेडिक्ट कम्बरबैच भी शाहरुख की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने उन्हें “बहुत शानदार” कहा था।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा का बदला अंदाज,अब बड़ी हीरोइनों को दे रही हैं टक्कर! जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

 

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 29, 2025 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें