King Shoot Postponed: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की फिल्म आ रही है और लोगों में उसके लिए क्रेज ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, शाहरुख खान बीते कुछ टाइम से अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब एसआरके की इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने में और भी देरी हो रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग हुई पोस्टपोन
बॉलीवुड हंगामा की मानें तो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग टाल दी गई है। सूत्रों की मानें तो जानकारी मिल रही है कि फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च के शुरू में स्टार्ट होने थी, लेकिन अब इसकी शूटिंग में देरी हो रही है, जिससे फैंस थोड़े मायूस जरूर हुए हैं, लेकिन लोगों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।
जून 2025 में शुरू हो सकती है शूटिंग
वहीं, अब कथित तौर पर, शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग जून 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म के निर्देशक अभी भी इसकी स्क्रिप्ट को आखिरी रूप देने में लगे हुए हैं। फिल्म को रिलीज करने से पहले सिद्धार्थ आनंद सभी चीजों को अच्छे से कागज पर सही कर रहे हैं, जिससे फिल्म में कोई कमी ना रहे। इंडिया और यूरोप में शूट होने वाली इस फिल्म के 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
शाहरुख के अलावा बेटी सुहाना भी अहम रोल में
इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अभय वर्मा भी अहम रोल निभाएंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लेकर अब अपडेट आता है।
फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे किंग खान
वहीं, अगर शाहरुख खान की बात करें तो किंग खान अक्सर ही अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते हैं। बता दें कि किंग खान का आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था और फैंस इसके बाद से ही एसआरके की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan का अनोखा फैशन देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट, वीडियो हुआ वायरल